ETV Bharat / state

President Election: राजनाथ सिंह ने की नीतीश कुमार से फोन पर बात - ईटीवी बिहार

अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए अन्य दलों के साथ परामर्श करने के लिए अधिकृत किया है. सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क (Rajnath Singh talks to CM Nitish Kumar) किया है. पढ़ें पूरी खबर...

राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से बात की
राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से बात की
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:35 AM IST

पटना: राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने की मांग करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से संपर्क किया. सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह ने देर रात नीतीश कुमार के साथ टेलीफोन पर बातचीत की जो 5 मिनट तक चली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ-साथ राजग के सहयोगियों से बात की है. सूत्रों ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार चुनाव से बचने के लिए विपक्ष के साथ आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने फैसले से चौंकाते रहे हैं नीतीश कुमार!

राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से बात की: सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से भी बात की है. जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नेता ने राकांपा प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और अन्य राजनीतिक दलों के नेता से भी बात करेंगे.

बीजेपी को नीतीश कुमार से समर्थन की उम्मीद: सूत्रों की मानें तो बीजेपी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है और विपक्षी नेताओं को अभी कोई नाम नहीं सुझाया गया है. एक सूत्र ने कहा, राजनाथ सिंह ने यह भी जानने की कोशिश की कि विपक्षी नेता क्या सोच रहे हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मति कोशिश: बता दें कि रविवार को बीजेपी ने पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा और राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अन्य राजनीतिक दलों के साथ परामर्श करने के लिए कहा था. बीजेपी ने कहा था, "वे एनडीए के सहयोगियों, यूपीए के घटकों और यहां तक कि निर्दलीय संसद सदस्यों के साथ भी परामर्श करेंगे."

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर बोले CM नीतीश कुमार- 'इन सब में मेरी दिलचस्पी नहीं'

राष्ट्रपति चुनाव का पूरा शेड्यूल: राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून तय की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 30 जून तक होगी. उम्मीदवार अपना नामांकन दो जुलाई तक वापस ले सकेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा, जिसके नतीजे तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को आएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने की मांग करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से संपर्क किया. सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह ने देर रात नीतीश कुमार के साथ टेलीफोन पर बातचीत की जो 5 मिनट तक चली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ-साथ राजग के सहयोगियों से बात की है. सूत्रों ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार चुनाव से बचने के लिए विपक्ष के साथ आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने फैसले से चौंकाते रहे हैं नीतीश कुमार!

राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से बात की: सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से भी बात की है. जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नेता ने राकांपा प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और अन्य राजनीतिक दलों के नेता से भी बात करेंगे.

बीजेपी को नीतीश कुमार से समर्थन की उम्मीद: सूत्रों की मानें तो बीजेपी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है और विपक्षी नेताओं को अभी कोई नाम नहीं सुझाया गया है. एक सूत्र ने कहा, राजनाथ सिंह ने यह भी जानने की कोशिश की कि विपक्षी नेता क्या सोच रहे हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वसम्मति कोशिश: बता दें कि रविवार को बीजेपी ने पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा और राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अन्य राजनीतिक दलों के साथ परामर्श करने के लिए कहा था. बीजेपी ने कहा था, "वे एनडीए के सहयोगियों, यूपीए के घटकों और यहां तक कि निर्दलीय संसद सदस्यों के साथ भी परामर्श करेंगे."

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर बोले CM नीतीश कुमार- 'इन सब में मेरी दिलचस्पी नहीं'

राष्ट्रपति चुनाव का पूरा शेड्यूल: राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून तय की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 30 जून तक होगी. उम्मीदवार अपना नामांकन दो जुलाई तक वापस ले सकेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा, जिसके नतीजे तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को आएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.