पटना: महागठबंधन में मचे उठापटक पर जेडीयू ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की स्वीकार्यता न तो पार्टी में है और ना ही महागठबंधन घटक दल में है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पहले ही जीतन राम मांझी महागठबंधन से बाहर निकल चुके हैं और जल्द ही अन्य घटक दल भी निकलने की घोषणा करने वाले हैं.
महागठबंधन बिखराव की ओर
जडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन तेजी से बिखराव की ओर है. जीतन राम मांझी पहले निकल चुके हैं और अन्य घटक दल भी बहुत जल्द ऐसे ऐलान कर सकते हैं. महागठबंधन को चला पाना तेजस्वी यादव के बस की बात नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की स्वीकार्यता न तो लोगों के बीच है और ना ही महागठबंधन के घटक दल के नेता भी उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं.
जडीयू ने तेजस्वी पर कसा तंज
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार की जगह किसी और लाने की मांग की है उसके बाद उनके महागठबंधन से बाहर निकलने के कयास लग रहे हैं और इसी को लेकर जदयू ने तेजस्वी पर तंज कसना शुरू कर दिया है.
कुशवाहा का महागठबंधन से निकलने का संकेत
महागठबंधन में पहले कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर घमासान हुआ, अब सीटों के तालमेल पर शुरुआत में ही खटपट चल रहा है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में सभी घटक दल स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा का रवैया महागठबंधन से निकलने की ओर संकेत दे रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल जदयू को तेजस्वी पर हमला करने का लगातार मौका मिल रहा है.