ETV Bharat / state

JDU ने सुमो के मंदी पर दिए बयान का किया बचाव, कहा- काट छांट कर दिखाया जा रहा है बयान - मंदी पर सुमो के बयान से सियासत शुरू

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मंदी पर बयान देते हुए कहा था कि सावन-भादों के मौसम में हर साल मंदी देखने को मिलती है.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, JDU
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 9:24 PM IST

पटना: आर्थिक मंदी पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. एक ओर विपक्ष इसे हास्यास्पद बता रहा है, तो वहीं सहयोगी दल जेडीयू के नेता उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने सुमो के बयान का बचाव किया. रंजन ने कहा कि उनके बयान के जिस अंश को सामने लाया गया है, उससे उनके पूरे विचार स्पष्ट नहीं होते.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, JDU

'बयान के उस हिस्से से उनके विचार स्पष्ट नहीं होते'
राजीव रंजन ने कहा कि सुशील मोदी ने अपने विश्लेषण का कोई आधार रखा होगा. कई बार बयानों को जिस रूप में पेश किया जाता है उससे उनका मतलब साफ नहीं होते. इस मामले में भी कुछ वैसा ही हुआ है. उनके बयान के जिस हिस्से को सामने लाया गया, उससे डिप्टी सीएम के विचार और उन विचारों का मतलब स्पष्ट नहीं हो रहा है.

  • JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमो ने मंदी पर दिया था बयान
बता दें कि आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. विपक्ष मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को देश में मंदी की वजह बता रहा है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मंदी पर बयान देते हुए कहा था कि सावन-भादों के मौसम में हर साल मंदी देखने को मिलती है.

पटना: आर्थिक मंदी पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. एक ओर विपक्ष इसे हास्यास्पद बता रहा है, तो वहीं सहयोगी दल जेडीयू के नेता उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने सुमो के बयान का बचाव किया. रंजन ने कहा कि उनके बयान के जिस अंश को सामने लाया गया है, उससे उनके पूरे विचार स्पष्ट नहीं होते.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, JDU

'बयान के उस हिस्से से उनके विचार स्पष्ट नहीं होते'
राजीव रंजन ने कहा कि सुशील मोदी ने अपने विश्लेषण का कोई आधार रखा होगा. कई बार बयानों को जिस रूप में पेश किया जाता है उससे उनका मतलब साफ नहीं होते. इस मामले में भी कुछ वैसा ही हुआ है. उनके बयान के जिस हिस्से को सामने लाया गया, उससे डिप्टी सीएम के विचार और उन विचारों का मतलब स्पष्ट नहीं हो रहा है.

  • JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमो ने मंदी पर दिया था बयान
बता दें कि आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. विपक्ष मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को देश में मंदी की वजह बता रहा है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मंदी पर बयान देते हुए कहा था कि सावन-भादों के मौसम में हर साल मंदी देखने को मिलती है.

Intro:पटना-- सुशील मोदी के इस बयान पर कि भादो के महीने में मंदी रहता ही है विपक्ष इसे हास्यास्पद बता रहा है तो वहीं सहयोगी दल जदयू के नेता बचाव करते नजर आ रहे हैं। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि वैश्विक मंदी है और इससे भारत को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है ।केंद्र सरकार कुछ घोषणा भी की है । सुशील मोदी के बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि उनके बयान को जिस अंश को सामने लाया गया है उससे स्पष्ट नहीं होता है ।


Body: केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लग रहा है और जिस तरह से ऑटो सेक्टर सहित कई क्षेत्रों में मंदी की खबर आ रही है यह सरकार की गलत नीति के कारण हो रहा है । सरकार पर विपक्ष का हमला लगातार तेज हो रहा है। हालांकि पिछले दिनों वित्त मंत्री ने कई घोषणा भी की थी और केंद्र सरकार की ओर से हर स्थिति से निपटने की बात कही जा रही है लेकिन इस बीच सुशील मोदी के बयान पर सियासत जरूर शुरू हो गई है जहां बिहार में विपक्षी दल के नेता मोदी के बयान को हास्यास्पद बता रहे हैं तो वहीं जदयू बयान पर मोदी का बचाव करते नजर आ रही है।
बाईट-- राजीव रंजन प्रवक्ता जदयू


Conclusion: जहां विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में मंदी की बात कह रहा है मंदी के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए नोटबंदी जीएसटी गलत ढंग से लागू करने को बड़ा कारण बताया जा रहा है तो वही केंद्र सरकार पूरे विश्व में मंदी की बात कह रही है और भारत को उसे अछूत रखने का दावा भी कर रही है।
अविनाश, पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.