पटना: बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है एक के बाद एक धुरंधर चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतर रहे हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा कि जनता के बीच किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन नहीं है. जनता महागठबंधन के दलों के साथ है.
'जनता खुद को ठगा महसूस कर रही'
ईटीवी भारत के सवाल पर राज बब्बर ने कहा कि चुनावी सभाओं में साफ नजर आ रहा है कि जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. राज्य के बेरोजगार युवा तो खुलकर वर्तमान सरकार का विरोध कर रहे हैं.
'युवाओं को रोजगार देने में सरकार फेल'
अगर नीतीश सरकार चाहती तो तत्काल कम से कम 4.5 लाख युवाओं को रोजगार दे सकती थी. लेकिन नीतीश कुमार महागठबंधन के 10 लाख रोजगार देने के एजेंडे का मजाक उड़ा रहे हैं. जल्द उन्हें इस मजाक का जवाब जनता और बेरोजगार युवा देंगे.
'बिहार की जनता को नहीं है कंफ्यूजन'
बिहार में कई गठबंधन चुनावी मैदान में इसे लेकर राज बब्बर ने कहा कि महागठबंधन को लेकर लोगों के बीच किसी तरह की कोई उलझन नहीं है. महागठबंधन की लड़ाई किसी से नहीं है क्योंकि रेस में कोई है ही नहीं. महागठबंधन के साथ बिहार की जनता चुनाव लड़ रही है.