ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे लोग - raising in the market in chhath puja

इस बार फलों और अन्य पूजा सामग्रियों की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. लेकिन इस बार कुछ दुकानों में सेब कश्मीर से और नारियल आंध्र प्रधेश से मंगाए गए हैं.

पटना में छठ पूजा में बाजार में बढ़ी रौनक
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 7:35 PM IST

पटना: छठ पूजा की तैयारियां हर जगह शुरू हो गयी है. बाजारों में इसको लेकर चहल-पहल देखी जा सकती है. इस बार फलों और अन्य पूजा सामग्रियों की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. लेकिन इस बार कुछ दुकानों में सेब कश्मीर से और नारियल आंध्र प्रदेश से मंगाए गए हैं.

chhath puja in patna
मुस्लिम महिलाएं बना रही है पूजा का चूल्हा

छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू
प्रदेश में छठ को लेकर लोग तैयारी करने में जुट गए हैं. लोग पूजा से पहले सारी सामग्री जुटा लेना चाहते हैं. छठ पूजा के लिए लोग मिट्टी का चूल्हा भी खरीद रहे हैं. वहीं इस चूल्हे में खास बात यह है कि इसे मुस्लिम महिलाएं बना रही है और लोग बड़ी श्रद्धापूर्वक इसको खरीद रहे हैं. वहीं इस बार महंगाई को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने लोगों को राहत देने की कोशिश की है.

छठ पूजा को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

सेब और नारियल बिक रहे हैं सस्ते
दुकानदारों ने 150 रुपये बिकने वाले सेब को देखते हुए अपने सेब इस बार कश्मीर से मंगवाए हैं. कश्मीर से मंगाए गए सेब 75 रुपये किलो बिक रहे हैं. इतना ही नहीं नारियल को भी आंध्र प्रदेश से मंगाया गया है. जिसकी कीमत 25 रुपए हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को सस्ता सामग्री उपलब्ध करवाया जा सके और गरीब लोग भी इस पर्व को मना सके. बता दें कि छठ के पर्व में स्वच्छता और प्रसाद मुख्य रूप से मायने रखता है. यही प्रसाद लोगों में वितरित किया जाता है और व्रतधारी भी इसी का सवेन करते हैं.

chhath puja in patna
छठ पूजा के लिए कश्मीर से मंगवाए गए सेब

पटना: छठ पूजा की तैयारियां हर जगह शुरू हो गयी है. बाजारों में इसको लेकर चहल-पहल देखी जा सकती है. इस बार फलों और अन्य पूजा सामग्रियों की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. लेकिन इस बार कुछ दुकानों में सेब कश्मीर से और नारियल आंध्र प्रदेश से मंगाए गए हैं.

chhath puja in patna
मुस्लिम महिलाएं बना रही है पूजा का चूल्हा

छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू
प्रदेश में छठ को लेकर लोग तैयारी करने में जुट गए हैं. लोग पूजा से पहले सारी सामग्री जुटा लेना चाहते हैं. छठ पूजा के लिए लोग मिट्टी का चूल्हा भी खरीद रहे हैं. वहीं इस चूल्हे में खास बात यह है कि इसे मुस्लिम महिलाएं बना रही है और लोग बड़ी श्रद्धापूर्वक इसको खरीद रहे हैं. वहीं इस बार महंगाई को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने लोगों को राहत देने की कोशिश की है.

छठ पूजा को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

सेब और नारियल बिक रहे हैं सस्ते
दुकानदारों ने 150 रुपये बिकने वाले सेब को देखते हुए अपने सेब इस बार कश्मीर से मंगवाए हैं. कश्मीर से मंगाए गए सेब 75 रुपये किलो बिक रहे हैं. इतना ही नहीं नारियल को भी आंध्र प्रदेश से मंगाया गया है. जिसकी कीमत 25 रुपए हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को सस्ता सामग्री उपलब्ध करवाया जा सके और गरीब लोग भी इस पर्व को मना सके. बता दें कि छठ के पर्व में स्वच्छता और प्रसाद मुख्य रूप से मायने रखता है. यही प्रसाद लोगों में वितरित किया जाता है और व्रतधारी भी इसी का सवेन करते हैं.

chhath puja in patna
छठ पूजा के लिए कश्मीर से मंगवाए गए सेब
Intro:छठ पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल है पूजा में इस बार कश्मीर के सेव आंध्र प्रदेश का नारियल बिस्कोमान बेच रहा है तो मुस्लिम महिलाओं के द्वारा बने चूल्हे हिन्दू मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक आकर्षक का केंद्र हैं पूजा का प्रसाद का


Body:पटना--- अगर आपको पटना में हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल देखना है तो राजधानी पटना का वीरचंद पटेल पथ में दिख जाएगा हिंदुओं का सबसे पवित्र पर्ब माने जाने बाला छठ पर्ब में मुस्लिम महिलाओं द्वारा बने चूल्हे पर हिन्दू अपना प्रसाद बनाते है और मुस्लिम महिलाये भी हिन्दुओ के भाबना का ख्याल रखते हुए पूरी सुद्धता का खयाल रखते है ।

वही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल हैं चौराहा हो या बाजार समिति या फिर बिहार सरकार का बिस्कोमान , बिस्कोमान भवन बिस्कोमान भवन में इस बार स्पेशल कश्मीर का सेव सस्ते भाव में छठ व्रतियों के लिए उपलब्ध कराया गया है जो सेव मार्केट में ₹120 से ₹150 किलो बिक रहा था वह बिस्कोमान द्वारा ₹75 प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है वही नारियल का रेट ₹25 फिक्स किया गया है यह नारियल आंध्र प्रदेश आया है। बिस्कोमान का मानना है कि छठ भर्तियों को सस्ता और अच्छा सामान उपलब्ध हो ताकि गरीब लोग भी इस आस्था का पर्व को अच्छी तरह मना सकें सारे शहर में सूप नारियल या फिर फल मंडी हो आज भीड़ काफी देखी गई


Conclusion: छठ का पर्व में स्वच्छता और प्रसाद मुख्य रूप से मायने रखता है यही प्रसाद लोगों में वितरित किया जाता है और छात्रवृत्ति भी इसी का सेवन करते है
पटना से ईटीवी भारत के लिए अरविंद राठौर की रिपोर्ट
Last Updated : Oct 31, 2019, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.