पटना: राज्य में अचानक मौसम बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. गर्मी का प्रकोप इन दिनों चरम पर था. ऐसे में जिला वासियों को इस आंधी-तूफान की बहुत जरूरत थी. अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों खुश नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि बुधवार शाम को पटना में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. दोपहर होते ही अंधेरा छा गया था, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
भोजपुर में हुई बारिश
तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश मॉनसून के आने का संकेत है. वहीं, पटना के अलावे बिहार के अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव आया है. भोजपुर में भी अचानक तेज आंधी और बारिश ने लगातार बढ़ते तापमान, तीखी धूप और उमस भरी जिंदगी को खुशनुमा बना दिया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3540802_egus.jpg)
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3540802_egu.jpg)
दरभंगा में भी आई तेज आंधी
दरभंगा जिले में भी अचानक आई तेज आंधी-तूफान के कारण कहीं खुशी तो कहीं गम जैसा माहौल दिखा. आंधी-तूफान के कारण फलों और फसलों को खासा नुकसान होनी की आशंका है. जिला निवासी अम्बेश कुमार ने बताया कि इस बारिश से आम को भारी नुकसान होने का अनुमान है, तो दूसरी ओर खेतों के लिए वरदान साबित होगा.