पटना: राजधानी नगर निगम फुटपाथी राहगीरों के लिए अस्थाई रेन बसेरा बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पटना के विभिन्न इलाकों में निगम के अंचल कार्यालय की ओर से कार्य किया जा रहा है. इस रैन बसेरा में 24 घंटे फ्री में बिजली पानी उपलब्ध रहेगी.
मेयर करेंगी रैन बसेरा का उद्घाटन
ठंड का मौसम शुरू होते ही पटना नगर निगम फुटपाथी राहगीरों के लिए रैन बसेरा बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगम की ओर से हर अंचल कार्यालय के अंतर्गत सार्वजनिक जगह पर अस्थाई रूप से रैन बसेरा बनाने के लिए निगम के कर्मचारी काम कर रहे हैं. इसी दौरान पटना गांधी मैदान के के पास रैन बसेरा बनकर तैयार हो गया है. छठ पूजा बाद मेयर सीता साहू इस रैन बसेरा का उद्घाटन करेंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
निगम की ओर से बनाए जा रहे इस रैन बसेरा में खासकर कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिस्तर भी लगाया जा रहा है. रैन बसेरा में जो भी राहगीर आएंगे उनके लिए बिस्तर के साथ चादर कंबल भी उपलब्ध कराने के लिए निगम शेड्यूल बना चुका है. जिस समय रेन बसेरा उद्घाटन होगा तब से सभी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. बता दें कि नगर विकास और आवास विभाग के तरफ से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत इस रैन बसेरा का कार्य किया जा रहा है.