पटना : बिहार की राजधानी पटना में बारिश की फुहार से लोगों को उमस से राहत मिली. वहीं ग्रामीण इलाकों में लंबे अर्से बाद झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही बारिश शुरू हुई किसान अपने-अपने खेतों की ओर दौड़ पड़े. पूरे सावन बारिश नहीं होने के कारण खेतों में दरार आने लगी थी. बारिश नहीं होने का धान की फसल पर भी प्रतिकूल असर पड़ना शुरू हो गया था.
ये भी पढ़ें : Rain in Patna: मसौढ़ी में बारिश से किसान खुश, मूंग-कपास और सब्जी फसलों को होगा फायदा
फसलों के लिए आसमान से बरसा अमृत : शनिवार को हुई बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली. अभी खरीफ फसलों में पानी की जरूरत होती है. ऐसे में यह बारिश फसलों के लिए आसमान से अमृत बनकर गिरी है. सावन में भी तीखी धूप के कारण धान की फसल जलने लगी थी. वहीं किसान मोटर पंप से पटवन कर-करके परेशान हो चुके थे. आज हुई मूसलाधार बारिश से किसानों को सुकून पहुंचा है.
पिछले एक महीने से था बारिश का इंतजार : मसौढी प्रखंड के जगपुरा के किसान सीताराम सिंह ने बताया कि इस बारिश से भादो महीने में उम्मीद जगी है कि आगे भी इस महीने अच्छी बारिश हो सकती है. सावन महीने में बारिश नहीं होने से किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है. खेतों में दरारें पड़ने लगी थी. धान जल रहे थे. धान बचना मुश्किल हो गया था. किसी तरह से पटवन कर करके परेशान थे.
"अब भादो महीने में हम सबों को उम्मीद जगी है कि अब अच्छी बारिश होगी. भगवान इंद्र से प्रार्थना है कि पूरे भादो महीना अच्छी बारिश हो. धान की पैदावार अच्छी हो सके. आज हुई मूसलाधार बारिश से तो इस महीने अच्छी बारिश के आसार लग रहे हैं".- सीताराम सिंह, किसान, जगपुरा