पटनाः पिछले डेढ़ महिने से पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक राज्य में ठंड में ज्यादा राहत मिलती नहीं दिख रही हैं. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
'अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना'
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि ठंड के बीच मंगलवार से 3 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश और क्रोधी वैभव की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी उत्तर बिहार में जहां एक ओर बारिश होने की संभावना है तो, वहीं हिमालय से सटे इलाके किशनगंज, कटिहार और भागलपुर में आसमान साफ नहीं रहेगा.
'2 से 5 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी'
आनंद शंकर ने कहा कि इस बार ठंड सामान्य हुई है. लेकिन बारिश होने के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, सीमांचल के इलाकों में ठंडी हवाओं का प्रकोप बना रहेगा. वहीं,राज्य में फरवरी के पहले हफ्ते से मौसम में काफी सुधार के आसार बन सकते हैं.