ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी - पटना जंक्शन रेलवे पुलिस

पटना जंक्शन पर लगभग 9 लाख रुपए की विदेशी सुपारी जब्त की गई है. कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस से 1600 किग्रा विदेश सुपारी कानपुर ले जायी जा रही है. कस्टम विभाग ने आरपीएफ को सूचना दी. कार्रवाई में 30 बोरा विदेशी सुपारी जब्त हुई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:57 PM IST

पटना: पटना जंक्शन (Patna Junction) पर आरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी सुपारी बरामद की है. दरअसल, पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट को मिली सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस से 8,92,500 रुपए की विदेशी सुपारी आरपीएफ द्वारा जब्त की गई है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस के एसएलआर से 30 बोरा विदेशी सुपारी जब्त की गई. जिसका वजन 1600 किग्रा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पटना जंक्शन पर जाल बिछाया. आरपीएफ की टीम ने गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस के लगेज वैन से 8,92,500 रुपए की विदेशी सुपारी जब्त की. इस मौके पर कस्टम विभाग के सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार कस्टम इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मौके पर मौजूद थे. ट्रेन के 30 मिनट के ठहराव के अंदर छापेमारी कर 30 बोरा विदेशी सुपारी को जब्त किया गया.

देखें रिपोर्ट

विदेशी सुपारी को बुक करके रेलवे से भेजा जा रहा था. ऐसे में कस्टम विभाग को सूचना मिली. कस्टम विभाग की टीम और आरपीएफ की टीम ने पटना जंक्शन पर छापेमारी कर विदेशी सुपारी को जब्त कर लिया. विदेशी सुपारी को कस्टम विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है.

'कस्टम विभाग से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी के बोगी से लेकर पार्लस तक छापेमारी की गई. पार्सल से विदेशी सुपारी को जब्त किया गया. आरपीएफ की टीम ने जब बरामद लाखों की विदेशी सुपारी की खेप का पता लगाया तो पता चला कि जलपाईगुड़ी से कानपुर तक के लिए बुक किया गया था. सुपारी का वजन 1600 किग्रा है. इसकी कीमत 8,92,500 रुपए है.' -विनोद कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी, पटना जंक्शन

उन्होंने बताया कि आगामी त्योहार को देखते हुए लगातार टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी कड़ी में आज पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के द्वारा टिकट काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 4 यात्री टिकट था. 11 सौ रुपए नगद, मोबाइल और कई रिजर्वेशन फॉर्म के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है, जो पटना के पालीगंज का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- फल के नीचे छिपाकर बंगाल से अररिया लायी जा रही थी शराब, पुलिस ने गाड़ी सहित 2 तस्करों को भी दबोचा

पटना: पटना जंक्शन (Patna Junction) पर आरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी सुपारी बरामद की है. दरअसल, पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट को मिली सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस से 8,92,500 रुपए की विदेशी सुपारी आरपीएफ द्वारा जब्त की गई है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस के एसएलआर से 30 बोरा विदेशी सुपारी जब्त की गई. जिसका वजन 1600 किग्रा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पटना जंक्शन पर जाल बिछाया. आरपीएफ की टीम ने गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस के लगेज वैन से 8,92,500 रुपए की विदेशी सुपारी जब्त की. इस मौके पर कस्टम विभाग के सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार कस्टम इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मौके पर मौजूद थे. ट्रेन के 30 मिनट के ठहराव के अंदर छापेमारी कर 30 बोरा विदेशी सुपारी को जब्त किया गया.

देखें रिपोर्ट

विदेशी सुपारी को बुक करके रेलवे से भेजा जा रहा था. ऐसे में कस्टम विभाग को सूचना मिली. कस्टम विभाग की टीम और आरपीएफ की टीम ने पटना जंक्शन पर छापेमारी कर विदेशी सुपारी को जब्त कर लिया. विदेशी सुपारी को कस्टम विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है.

'कस्टम विभाग से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी के बोगी से लेकर पार्लस तक छापेमारी की गई. पार्सल से विदेशी सुपारी को जब्त किया गया. आरपीएफ की टीम ने जब बरामद लाखों की विदेशी सुपारी की खेप का पता लगाया तो पता चला कि जलपाईगुड़ी से कानपुर तक के लिए बुक किया गया था. सुपारी का वजन 1600 किग्रा है. इसकी कीमत 8,92,500 रुपए है.' -विनोद कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी, पटना जंक्शन

उन्होंने बताया कि आगामी त्योहार को देखते हुए लगातार टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी कड़ी में आज पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के द्वारा टिकट काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 4 यात्री टिकट था. 11 सौ रुपए नगद, मोबाइल और कई रिजर्वेशन फॉर्म के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है, जो पटना के पालीगंज का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- फल के नीचे छिपाकर बंगाल से अररिया लायी जा रही थी शराब, पुलिस ने गाड़ी सहित 2 तस्करों को भी दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.