पटना: राजधानी पटना में मानव व्यापार (Human Trafficking Gang In Patna) का बड़ा मामला सामने आया है. जिसका खुलासा रेल पुलिस ने किया है. अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य को रेल पुलिस ने इस संबंध में गिरफ्तार भी किया है. वहीं महिला को भी हिरासत में लिया गया है. रेल पुलिस ने बताया कि बिहार की लड़कियों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्य में बेचे जाने का मामला (Railway Police Bust Gang Selling Women) आया है. आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाई गईं 4 नाबालिग लड़कियां, भेजा गया शेल्टर होम
मानव तस्करी का खुलासा: रेल पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा लड़कियों को बहला-फुसलाकर और लालच देकर दूसरे राज्य के लड़कों से शादी कराई जाती थी. जिसके एवज में दलाल पैसे लेते थे. उसी कड़ी में पटना रेल पुलिस के द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों शख्स मध्य प्रदेश का रहने वाले है. कारूलाल धनकर जिनकी उम्र 35 साल है. और दूसरा राजेंद्र परिदार जिनकी उम्र 40 साल है. इन लोगों को रंगे हाथ महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है.
दो मानव तस्कर गिरफ्तार: पूरे मामले का खुलासा करते हुए रेल एसपी ने बताया कि, दोनों शख्स ने लखीसराय की महिला को खरीदा था और जबरन उससे राजगीर के एक होटल में शादी रचाई गई थी. इस महिला को बिहार के दो दलाल दीपक और राजेश के द्वारा बहला-फुसलाकर इन लोगों के हाथों बेचा गया था. जिसके एवज में 2 लाख 45 हजार रुपए भी लिए गए थे. कहा यह भी जा रहा है कि लोगों के द्वारा लड़की और महिलाओं को ले जाकर फिर आगे कहीं भेज भी दिया जाता है.
महिला को लेकर जा रहे थे दिल्ली: पटना रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक महिला को 3 वर्षीय बच्चे के साथ देखा गया. उक्त महिला विशेष टीम को अपनी ओर आते देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसके साथ दो और व्यक्ति था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस की टीम ने दोनों व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया. इस संबंध में पीड़ित महिला से पूछा गया तो महिला ने बताया कि वह लखीसराय की रहने वाली है और उसका ससुराल जमुई में है.
"पीड़ित महिला ने बताया कि, उसके घर दो-तीन दिन पहले लड़ाई झगड़ा हुआ था. जिसके बाद वह घर से गुस्सा होकर आ गई थी. महिला ने बताया कि पटना जंक्शन पर उसे दो व्यक्ति मिले और बहला-फुसलाकर राजगीर ले गए. जहां पर उसे पकड़कर यह दोनों जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर भर कर फोटो भी खींच लिया. महिला ने इसका विरोध भी किया लेकिन वो अकेली थी इस कारण वह कुछ नहीं कर सकी. महिला ने बताया कि उसे राजगीर से पटना लाया गया और पटना से उसे दिल्ली और दिल्ली से फिर मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी में दोनों लोग लगे हुए थे. उसी कड़ी में रेल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया."- अमृतेंदू शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी: कारूलाल धनकर और राजेंद्र परिदार से पूछताछ में पता चला कि यह दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. कालू लाल धनकर ने इस महिला से जबरन नालंदा के होटल में शादी रचाई गई. जिसके एवज में कारूलाल धनकर से 2 लाख 27 रूपये भी लिए गए थे. वहीं रेल एसपी ने बताया कि यहां काफी बड़ा मामला है. यह मानव तस्करी का मामला है. जिसमें अंतरराज्य के कई सदस्य जुड़े हुए हैं. इन सभी की गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान का भी प्रयोग किया जा रहा है और जल्द से जल्द इसमें संलिप्त सभी लोगों का उद्भेदन कर लिया जाएगा. साथ-साथ महिला और पुरुष दोनों को चिकित्सीय जांच में भेजा गया है. जिससे कि पता चल सके कि महिला के साथ कुछ गलत तो नहीं किया गया है.