पटना: रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों और आम नागरिक को दानापुर रेल प्रबंधक द्वाराद्वारा एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के द्वारा एके आर्या वरिय मंडल संरक्षा अधिकारी के अनुशंसा पर मंडल के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान फरवरी महीने में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने और संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले कुल 16 रेलकर्मियों और एक आम नागरिक को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें - पूर्व मध्य रेल अंतर्गत इन 5 स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, शुरू की गई पहल
संभावित दुर्घटनाओं को टाला गया
जिसमें खासकर के संकेत और दूरसंचार विभाग के एक परिचालन विभाग के 4 और अभियंत्रण विभाग के 7, कैरिज और वैगन की एक, रेल सुरक्षा बल के 1 और दो लोको पायलट, सहायक लोको पायलट के सहित एक आम नागरिक भी शामिल हुए. इन लोगों ने अपनी ड्यूटी के दौरान रेल फैक्चर, महिला को आत्महत्या करने इत्यादि को समय रहते चिह्नित किया था. जिसे संभावित दुर्घटनाओं को टाला गया था. वहीं, कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें - भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया
विश्वजीत कुमार आरक्षी रेल सुरक्षा बल राजेंद्रनगर ने अपनी ड्यूटी के दौरान एक महिला रश्मि देवी आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई थी, कार्रवाई करते हुए महिला की जान बचाकर रेल सुरक्षा बल राजेंद्र नगर में पहुंचाया था. तत्पश्चात महिला के पति को बुलाकर कानूनी औपचारिकता को पूरी करते हुए उनके हवाले किया गया था. इनके अलावे अन्य रेल कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया. जिन्होंने मंडल के विभिन्न हिस्सों में संरक्षण संबंधी उत्कृष्ट कार्य किए गए थे.