अयोध्या/पटना: पंजाब से पटना जा रही कार एनएच-28 पर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. यह हादसा अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र में हुआ. कार में दो ड्राइवर समेत कुल 3 लोग सवार थे. हादसे में फिरोजपुर रेल प्रखंड के सीनियर डिविजनल इंजीनियर की मौत हो गई. वहीं कार में सवार दो ड्राइवर्स ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.
पंजाब के फिरोजपुर रेल प्रखंड के वरिष्ठ इंजीनियर अमित कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. वे फिरोजपुर से पटना के वैशाली शहर स्थित अपने घर जा रहे थे. मंगलवार देर रात अयोध्या से गुजरते समय मवई थाना क्षेत्र में एनएच 28 कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर के साथ दो ड्राइवर सवार थे. दोनों ड्राइवर्स ने नहर में तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन रेलवे अधिकारी अमित कुमार सिंह की डूबने से मौत हो गई.
बिहार जा रहे थे एसडीई
बताया जा रहा है रेलवे के एसडीई अमित कुमार सिंह सोमवार को दोपहर 1 बजे फिरोजपुर से बिहार के वैशाली के लिए निकले थे. रात करीब 3:15 बजे कार एनएच-28 से होकर अयोध्या से गुजर रही थी. मवई थाना क्षेत्र में नहर के पास कार अनियंत्रित होकर हाई-वे के नीचे बने नाले में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद ली. काफी देर खोजबीन के बाद नाले से शव बरामद किया गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
क्षेत्राधिकारी रुदौली निपुण अग्रवाल ने बताया कि हादसा देर रात करीब 3:15 बजे हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर अमित कुमार सिंह का शव नहर से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना को लेकर जांच की जा रही है.