पटना: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. आईबी के द्वारा मिले इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद से रेलवे प्रशासन भी अलर्ट है. स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को रोक कर आरपीएफ चेकिंग कर रही है. रेलवे कैमरे के सहयोग से भी स्टेशन की सुरक्षा कर रहा है.
पटना जंक्शन पर प्रशासन अलर्ट
ईटीवी भारत की टीम जब पटना जंक्शन पहुंची तो, हनुमान मंदिर गेट और करबिगहिया गेट के पास आरपीएफ और जीआरपी के कई जवान मौजूद थे. जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर स्टेशन के अंदर प्रवेश कर रहे लोगों के बैग को चेक कर रहे थे. उनके बैग में क्या है, इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि पटना रेलवे स्टेशन को कई बार उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. इसके बाद से पटना जंक्शन पर प्रशासन अलर्ट रहती है.
"लगातार चेकिंग की जाती है. जवान मुस्तैदी से चेकिंग में लगे रहते हैं किसी पर शक होते ही तुंरत जांच की जाती है. लगातार प्लेटफार्म से लेकर कैंपस तक जवान लगे रहते हैं"- विनोद कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर
यात्रियों के बैग की जांच
लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से कतार बद्ध होकर चलने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन जांच में तेजी लाते हुए आने-जाने वाले पर नजर बनाए हुए है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त हो गयी है. वहीं जीआरपी और आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म 3 और 4 के पास यात्रियों के बैग की जांच करते नजर आए. 26 जनवरी को देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें: अपनी पहचान खो रहा यह ऐतिहासिक घर, देश के विभूतियों की जुड़ी है यादें
बता दें कि अब पटना जंक्शन पर मेटल डिटेकटर तो हटा दिया गया है. ऐसे में आने-जाने वाले सभी यात्रियों की जांच नहीं हो पाती है और लोग काफी संख्या में रेल परिसर में प्रवेश करते हैं. सुरक्षा व्यवस्था के साथ पटना जंक्शन पर महिला टीम भी लगतार जांच में लगी हुई है.