पटना: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल एक्सीडेंट ने पूरे देश को दहला दिया है. हादसे में 280 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और करीब 900 के घायल होने की जानकारी सामने आई है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन का टिकट बुक कराने के दौरान रेलवे की ओर से यात्रियों का बीमा भी किया जाता है? इसके तहत एक मुश्त 10 लाख रुपये तक का बीमा दिए जाने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: Odisha Train Tragedy : ट्रेन हादसे को लेकर सीबीआई ने दर्ज की FIR
टिकट बुक कराते समय मिलता है ऑप्शन: आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराते समय ऑप्शन का जरूर ध्यान रखें. मात्र 35 पैसे पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर यात्रियों को 10 लाख रुपये का का इंश्योरेंस मिलता है. इस पॉलिसी की कीमत भले ही 35 पैसे है, लेकिन 35 पैसे के बदले रेलवे के ओर से 10 लाख बीमा सुरक्षा का लाभ दिया जाता है.
यात्रियों को आईआरसीटीसी भेजता है एसएमएस: इंश्योरेंस पॉलिसी लेते ही ग्राहकों को आईआरसीटीसी एसएमएस या उनके मोबाइल पर इंश्योरेंस आईडी पॉलिसी डॉक्यूमेंट भेजा जाता है, ताकि पैसेंजर उस इंश्योरेंस पर अपना नॉमिनी डीटेल्स भी अपलोड कर सके. उसके तहत स्थायी आंशिक विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता, चोट या गंभीर चोट के चलते अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और यात्रा के दौरान मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को 10 लाख रुपए का बीमा दी जाती है.
घायल यात्री को भी मिलता है 2 लाख : नियम की बता करें तो रेल यात्री पूरी तरीके से विकलांग होते हैं तो उनको भी 10 लाख शत-प्रतिशत दी जाती. जो अस्थाई विकलांग होते हैं तो उनको 7 लाख 50 हजार दी जाती है. वहीं जो रेलयात्री घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज कराते हैं उनको 2 लाख देने का प्रावधान है.
"रेल यात्रियों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है. पढ़े लिखे लोग हैं वह तो ऑनलाइन खरीदारी के समय में भी ऑप्शन चुनकर बीमा जरूर लेते हैं, लेकिन बिहार के 90% लोगों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं है. जिसका नतीजा है कि वह इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ नहीं ले पाते हैं. कीमत 35 पैसा है, लेकिन इसका लाभ देखा जाए तो बहुत बड़ा है."- वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल