पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में बिहटा पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर 1 हजार 3 सौ 65 लीटर विदेशी एवं 3 सौ देशी लीटर बरामद की. इसके बाद वरीय अधिकारियों की देखरेख में विदेशी और देशी शराब को नष्ट किया गया.
पढ़ें: दंपति में चल रहा था विवाद, पति ने पत्नी की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने
अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब माफियां धड़ल्ले से शराब की बोतल बेचा जा रहा है. वहीं, होली त्योहार के नजदीक आते पुलिस अभियान चला रही है. इस दौरान छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किए जा रहा है.
आगे भी होगी कार्रवाई
वहीं, इस पूरे मामले में बिहटा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि 1,365 लीटर विदेशी एवं 300 देशी लीटर जब्त शराब को नष्ट किया गया है. जो थाना के मालखाना में रखा था. उन्होंने बताया कि आगे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.