ETV Bharat / state

वैशाली में लड़की को जिंदा जलाने के मामले पर राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 10:24 PM IST

लड़की को जिंदा जलाने के मामले में जहां एक तरफ परिजन आक्रोशित हैं और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा है.

vvv
vvv

नई दिल्ली/पटना: बीते 30 अक्टूबर को वैशाली में एक लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाया दिया गया था. 17 दिन बाद पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई. अब उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. इस घटना ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. घटना की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, 'किसका अपराध ज्यादा खतरनाक है- जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे 'सुशासन' की नींव रख सके?'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

परिजनों ने किया कारगिल चौक पर प्रदर्शन
वहीं, रविवार को लगभग 17 दिनों बाद उस लड़की की मौत से गुस्साए परिजनों ने पटना के कारगिल चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन किया था. लड़की के परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस अभी तक मौन है. घटना के 17 दिन हो गये हैं. लेकिन वैशाली पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

बाद में पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को वहां से हटाया गया. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द उन अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

मिट्टी का तेल डालकर जलाया गया
बता दें कि 30 अक्टूबर को वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में एक लड़की को 3 लड़कों ने मिट्टी तेल डालकर जला दिया था. इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. बीते रविवार को पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया.

परिजनों के मुताबिक लड़की कूड़ा फेंकने गई थी. तभी तीन लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया. जिसमें लड़की का लगभग 70% शरीर जल गया. आनन-फानन में वैशाली सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया. जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

जबरदस्ती करने पर लड़की ने किया विरोध
वहीं, युवती ने भी 30 अक्टूबर को इलाज के दौरान नगर थाना की पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि जब वह कचरा फेंकने गई थी, तब चन्दन और विजय राय ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. जब इसका विरोध करते हुए उसने कहा कि यह बात मां को बताऊंगी तो एक युवक ने पॉकेट में रखे एक बोतल से मिट्टी का तेल निकालकर उस पर छिड़क दिया और आग लगा दी. जब वह चिल्लाने लगी तब आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाकर उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

नई दिल्ली/पटना: बीते 30 अक्टूबर को वैशाली में एक लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाया दिया गया था. 17 दिन बाद पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई. अब उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. इस घटना ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. घटना की निंदा करते हुए राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, 'किसका अपराध ज्यादा खतरनाक है- जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे 'सुशासन' की नींव रख सके?'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

परिजनों ने किया कारगिल चौक पर प्रदर्शन
वहीं, रविवार को लगभग 17 दिनों बाद उस लड़की की मौत से गुस्साए परिजनों ने पटना के कारगिल चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन किया था. लड़की के परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस अभी तक मौन है. घटना के 17 दिन हो गये हैं. लेकिन वैशाली पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

बाद में पुलिस के काफी समझाने के बाद शव को वहां से हटाया गया. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द उन अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

मिट्टी का तेल डालकर जलाया गया
बता दें कि 30 अक्टूबर को वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में एक लड़की को 3 लड़कों ने मिट्टी तेल डालकर जला दिया था. इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. बीते रविवार को पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया.

परिजनों के मुताबिक लड़की कूड़ा फेंकने गई थी. तभी तीन लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया. जिसमें लड़की का लगभग 70% शरीर जल गया. आनन-फानन में वैशाली सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया. जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

जबरदस्ती करने पर लड़की ने किया विरोध
वहीं, युवती ने भी 30 अक्टूबर को इलाज के दौरान नगर थाना की पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि जब वह कचरा फेंकने गई थी, तब चन्दन और विजय राय ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. जब इसका विरोध करते हुए उसने कहा कि यह बात मां को बताऊंगी तो एक युवक ने पॉकेट में रखे एक बोतल से मिट्टी का तेल निकालकर उस पर छिड़क दिया और आग लगा दी. जब वह चिल्लाने लगी तब आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाकर उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

Last Updated : Nov 17, 2020, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.