पटना: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण भी पहले भारत जोड़ो यात्रा की तरह सफल होगा. बिहार में इस बार न्याय यात्रा के दौरान चार से पांच दिनों का राहुल गांधी का प्रोग्राम है. उनसे जब सवाल किया गया कि नीतीश कुमार को उनके नेता कार्यकर्ता संयोजक से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाना चाहते हैं, मुरारी गौतम ने कहा कि इंडिया गठबंधन में जो भी फैसला होगा वह सामने आएगा.
"यह सभी दलों का फैसला है. सभी लोग अपने अपने नेता को चाहते हैं कि वह आगे बढ़ें. इंडिया गठबंधन में जो भी फैसला होगा वह सामने आएगा. अगर नीतीश कुमार को कन्वेनर बनाया जाता है तो खुशी होगी."- मुरारी गौतम, पंचायती राज मंत्री
राहुल गांधी बिहार आएंगेः बिहार में कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस सवाल के जवाव में मुरारी गौतम ने कहा कि इंडिया गठबंधन में जो तय होगा, उससे पता चलेगा कि बिहार में कितनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनसे जब यह पूछा गया कि नीतीश कुमार की पार्टी कई राज्यों में अपना कैंडिडेट उतार रही है, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. कांग्रेस कोटे के मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव में जितनी सीट पर हम लोग तैयारी कर रहे हैं, लगभग इतने सीटों पर राहुल गांधी जब न्याय यात्रा के दौरान बिहार आएंगे तो निश्चित तौर पर जाएंगे.
कांग्रेस कर रही तैयारीः मुरारी गौतम ने कहा कि बिहार की जनता उन्हें भारी समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से सफल रहा था, उसी तरह इस बार न्याय यात्रा पर हमारे नेता राहुल गांधी निकाल रहे हैं. सबसे बड़ी बात है इस बार उन्हें बिहार भी आना है. बिहार भी आएंगे जिससे कार्यकर्ताओं में और ज्यादा हौसला बुलंद होगा. कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और इसको लेकर बिहार कांग्रेस तैयारी भी करना शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः 'राहुल गांधी न्याय यात्रा पर नहीं, परिवार बचाओ यात्रा पर निकल रहे हैं'- सम्राट चौधरी