पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह ने मंगलवार को कहा कि जो भी परेशानियां हैं, उसको लेकर ही मैंने लालू जी को पत्र लिखा है. लालू जी जेल के अंदर हैं, इसलिए उनसे पत्राचार का और कोई तरीका नहीं है. हालांकि उनके बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से नाराजगी एक बार फिर साफ नजर आई.
'मोदी को सत्ता से है हटाना'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने मकर संक्रांति को लेकर आज अपने यहां भोज दिया. भोज में उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को भी न्योता दिया था. लेकिन जब उनसे जगदानंद सिंह के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें नहीं बुलाया है. वहीं पार्टी में दो फाड़ होने की खबरों का भी उन्होंने खंडन किया. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और हमारा एक ही लक्ष्य है, मोदी को सत्ता से हटाना.
ये भी पढ़ें: RLSP के दर्जनों नेता JDU में शामिल, बोले वशिष्ठ नारायण- नीतीश के काम से हैं प्रभावित
'पार्टी में सुधार की जरूरत'
रघुवंश सिंह की बातों से साफ जाहिर था कि उनकी नाराजगी कम नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी व्यवस्था है और जिस में सुधार की जरूरत है, उसको लेकर हम हमेशा बोलते रहे हैं और आगे भी बोलेंगे. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव से किसी तरह की नाराजगी को खारिज किया.