ETV Bharat / state

शनिवार को लालू यादव से मुलाकात करेंगे रघुवंश सिंह, बोले- पार्टी को लेकर रखूंगा अपना पक्ष - पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह

राजद सुप्रीमो ने रघुवंश प्रसाद को रांची आने से पहले जगदानंद सिंह से मुलाकात करने की बात कही थी. जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रघुवंश सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उनके सभी मुद्दों को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है.

patna
रघुवंश सिंह
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:40 PM IST

पटनाः ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह ने कहा कि वे लालू यादव से शनिवार को रांची में मिलने जा रहे हैं. आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव बीमार हैं, इसलिए वे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने जा रहे हैं. साथ ही पार्टी के आगे की रणनीति पर भी लालू यादव से चर्चा होगी. वहीं, जगदानंद सिंह से मुलाकात पर रघुवंश सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने सभी मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन दिया है.

लालू ने करवाई जगदानंद रघुवंश की मुलाकात
लालू यादव से मिलने से पहले रघुवंश सिंह आज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने डैमेज कंट्रोल के तहत दोनों नेताओं की मुलाकात करवाई है. रघुवंश सिंह लगातार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के क्रिया-कलापों के खिलाफ बयान देते रहे हैं. वहीं, नई कमेटी के गठन की मांग करते हुए आगे की रणनीति तय करने को लेकर उन्होंने लालू यादव को पत्र भी लिखा था.

देखिये रिपोर्ट

जगदानंद ने दिया रघुवंश को आश्वासन
सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने रघुवंश सिंह को रांची आने से पहले जगदानंद सिंह से मिलने को कहा था. जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातें हुई हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रघुवंश सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन सभी मुद्दों को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है, जिन्हें मैंने उठाया था. हालांकि मुलाकात के बाद दोनों नेता अलग-अलग मीडिया से बात करते नजर आये, जिससे डैमेज कंट्रोल की रणनीति पर संशय के बादल मंडराते दिख रहे हैं.

पटनाः ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह ने कहा कि वे लालू यादव से शनिवार को रांची में मिलने जा रहे हैं. आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव बीमार हैं, इसलिए वे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने जा रहे हैं. साथ ही पार्टी के आगे की रणनीति पर भी लालू यादव से चर्चा होगी. वहीं, जगदानंद सिंह से मुलाकात पर रघुवंश सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने सभी मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन दिया है.

लालू ने करवाई जगदानंद रघुवंश की मुलाकात
लालू यादव से मिलने से पहले रघुवंश सिंह आज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने डैमेज कंट्रोल के तहत दोनों नेताओं की मुलाकात करवाई है. रघुवंश सिंह लगातार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के क्रिया-कलापों के खिलाफ बयान देते रहे हैं. वहीं, नई कमेटी के गठन की मांग करते हुए आगे की रणनीति तय करने को लेकर उन्होंने लालू यादव को पत्र भी लिखा था.

देखिये रिपोर्ट

जगदानंद ने दिया रघुवंश को आश्वासन
सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने रघुवंश सिंह को रांची आने से पहले जगदानंद सिंह से मिलने को कहा था. जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातें हुई हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रघुवंश सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन सभी मुद्दों को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है, जिन्हें मैंने उठाया था. हालांकि मुलाकात के बाद दोनों नेता अलग-अलग मीडिया से बात करते नजर आये, जिससे डैमेज कंट्रोल की रणनीति पर संशय के बादल मंडराते दिख रहे हैं.

Intro:ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह ने कहा कि वे लालू यादव से शनिवार को रांची में मिलने जा रहे हैं। रघुवंश ने कहा कि लालू यादव बीमार हैं इसलिए वे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने जा रहे हैं। साथ ही पार्टी के आगे की रणनीति पर भी लालू यादव से चर्चा होगी। वही जगदानंद सिंह से मुलाकात पर रघुवंश सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने सभी मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन दिया है।


Body: लालू यादव से मिलने से पहले रघुवंश सिंह आज पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने डैमेज कंट्रोल के तहत दोनों नेताओं की मुलाकात करवाई है। रघुवंश सिंह लगातार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के क्रियाकलापों के खिलाफ बयान देते रहे हैं। वहीं नई कमेटी के गठन की मांग करते हुए आगे की रणनीति तय करने को लेकर उन्होंने लालू यादव को पत्र भी लिखा था।
सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने रघुवंश सिंह को रांची आने से पहले जगदानंद सिंह से मिलने को कहा। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातें हुई हैं। ईटीवी भारत से खास बातचीत में रघुवंश सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन सभी मुद्दों को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है जिन्हें मैंने उठाया था।


Conclusion:लालू यादव ने दोनों नेताओं की मुलाकात डैमेज कंट्रोल के तहत कराने की कोशिश की। लेकिन जिस तरह से मुलाकात के बाद दोनों नेता अलग-अलग मीडिया से बात करते नजर आए उससे यह साफ है कि डैमेज कंट्रोल की पार्टी की रणनीति सफल नहीं हो पाई।

रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री
Last Updated : Jan 31, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.