ETV Bharat / state

'क्या कथित सुशासनी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सारा दोष चूहों पर मढ़ा जा रहा है' - नियोजित शिक्षकों का फाइल कुतरने पर सियासत

बिहार के चूहे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. पिछले कुछ साल से राजनेता और सत्ताधारी दल चूहों पर सियासत करते नजर आते हैं. कई बार सरकार भी दोष चूहों पर मढ़ चुकी है. ऐसे में राबड़ी ने पोस्टर ट्वीट कर चूहों को बिहार से पलायन करते दिखाया है.

patna
राबड़ी का ट्वीट
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:39 PM IST

पटनाः पूर्व सीएम राबड़ी देवी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. ट्वीटर के जरिये राबड़ी विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चूक रही हैं. ताजा ट्वीट में राबड़ी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है हर चीज के लिए दोषी चूहों को माना जाता है. पूर्व सीएम ने भोजपुरी में ट्वीट कर के कहा है कि इसके लिए किसे बिहार छोड़ना चाहिए.

नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने भोजपुरी में एक पोस्टर ट्वीट किया है. इसमें चूहों को बिहार से पलायन करते हुए दिखाया गया है. जिसमें चूहे कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार में बाढ़, अपराधियों का बोलबाला, दवाई भ्रष्टाचारियों के भेंट चढ़ जाये, हजारों करोड़ से निर्मित बांध के टूटने से लेकर कुछ भी हो सारा दोष चूहे ही बनेंगे. आगे लिखा है कि बिहार छोड़ के कहीं और चलें. वहीं, राबड़ी देवी ने सवाल किया है कि 'चूहे बिहार छोड़ें या चूहासन करने वाले छोड़े?'

  • चूहे बिहार छोड़ें या चूहासन करने वाले छोड़े? pic.twitter.com/SoHYMPEkbI

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) February 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'भ्रष्टाचार का सारा दोष चूहों पर'
इससे पहले भी राबड़ी देवी नियोजित शिक्षकों के फाइल कुतरने पर सरकार पर निशाना साधा चुकी हैं. इससे पहले ट्वीट में राबड़ी ने लिखा, 'बिहार में 1100 करोड़ का बांध चूहे खा गए. पुलिस कस्टडी में रखी 9 लाख लीटर शराब चूहों ने पीकर गायब कर दी. अस्पताल में नवजात का हाथ खा गए. और अब 40 हजार नियोजित शिक्षकों के फोल्डर चूहे कुतर गए. क्या कथित सुशासनी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सारा दोष चूहों पर मढ़ा जा रहा है?'

patna
राबड़ी देवी का ट्वीट

पटनाः पूर्व सीएम राबड़ी देवी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. ट्वीटर के जरिये राबड़ी विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चूक रही हैं. ताजा ट्वीट में राबड़ी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है हर चीज के लिए दोषी चूहों को माना जाता है. पूर्व सीएम ने भोजपुरी में ट्वीट कर के कहा है कि इसके लिए किसे बिहार छोड़ना चाहिए.

नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने भोजपुरी में एक पोस्टर ट्वीट किया है. इसमें चूहों को बिहार से पलायन करते हुए दिखाया गया है. जिसमें चूहे कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार में बाढ़, अपराधियों का बोलबाला, दवाई भ्रष्टाचारियों के भेंट चढ़ जाये, हजारों करोड़ से निर्मित बांध के टूटने से लेकर कुछ भी हो सारा दोष चूहे ही बनेंगे. आगे लिखा है कि बिहार छोड़ के कहीं और चलें. वहीं, राबड़ी देवी ने सवाल किया है कि 'चूहे बिहार छोड़ें या चूहासन करने वाले छोड़े?'

  • चूहे बिहार छोड़ें या चूहासन करने वाले छोड़े? pic.twitter.com/SoHYMPEkbI

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) February 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'भ्रष्टाचार का सारा दोष चूहों पर'
इससे पहले भी राबड़ी देवी नियोजित शिक्षकों के फाइल कुतरने पर सरकार पर निशाना साधा चुकी हैं. इससे पहले ट्वीट में राबड़ी ने लिखा, 'बिहार में 1100 करोड़ का बांध चूहे खा गए. पुलिस कस्टडी में रखी 9 लाख लीटर शराब चूहों ने पीकर गायब कर दी. अस्पताल में नवजात का हाथ खा गए. और अब 40 हजार नियोजित शिक्षकों के फोल्डर चूहे कुतर गए. क्या कथित सुशासनी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सारा दोष चूहों पर मढ़ा जा रहा है?'

patna
राबड़ी देवी का ट्वीट
Intro:Body:

rabri devi, bihar mouse, nitish government, राबड़ी देवी कता ट्वीट, पटना, बिहार की सियासत, नीतीश सरकार, नियोजित शिक्षकों का फाइल कुतरने पर सियासत, राबड़ी का भोजपुरी में ट्वीट 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.