ETV Bharat / state

पत्नी राबड़ी ने लालू को ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई, कहा- प्रभु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे

बधाई ट्वीट में राबड़ी देवी ने अपने पति को हिम्मत देते हुए लिखा कि आप निराश ना हों, क्योंकि साजिशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. यही एक परम प्रार्थना है की प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे.

लालू यादव
लालू यादव
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:08 PM IST

पटनाः आज लालू यादव का 73वां जन्मदिन है. कोरोना महामारी के बीच पार्टी पूरी सादगी के साथ लालू यादव का जन्मदिन 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है. वहीं, लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने पति को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है.

पत्नी ने कहा- प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे
लालू यादव को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. यही दिली दुआ है. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूं ही लड़ते रहें.

  • आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे। साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था। आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूँ ही लड़ते रहें। यही एक परम प्रार्थना है यही एक दिली दुआ है। #LongLiveLalu pic.twitter.com/D1WKhzLh9n

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बधाई ट्वीट में उन्होंने अपने पति को हिम्मत देते हुए लिखा कि आप निराश ना हों, क्योंकि साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. यही एक परम प्रार्थना है कि प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे.

पिता से मिलने रांची गए तेजस्वी
वहीं, तेजस्वी यादव लालू यादव के बर्थ डे पर उनसे मिलने रांची गए हुए हैं. वे रिम्स में लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे और विधान परिषद चुनाव की चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही वे अपनी पार्टी की तरफ से 72000 बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची लालू को सौंपेंगे.

  • आज आदरणीय पिता जी के जन्मदिवस पर उनकी कही बात याद आ रही है।

    “संघर्ष लम्बा होगा, परीक्षा कड़ी होगी तुम घबराना मत, हमें बिहार के विकास और ग़रीबों की ख़ुशियों के लिए लड़ना-मरना है। सामाजिक न्याय हमने किया अब तुम आर्थिक न्याय करना। हमारी ख़ुशियों का त्याग भी हो तो फ़िक्र नहीं करना” pic.twitter.com/7dvxPlBUST

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः न कैंडल जलेगी न कटेगा केक, 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनेगा लालू का बर्थ डे

तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा है कि आज पिता जी से उनके अवतरण दिवस पर मिलने रांची आया हूं. उनके जन्मदिवस पर अलग-अलग तरह के भाव मन में आ रहे हैं. मन थोड़ा व्यथित है कि वो हमसे दूर अकेले संघर्ष कर रहे हैं. थोड़ा सशक्त भी हूं क्यूंकि उनका जन्मदिन मुझे और अधिक प्रेरणा देता है, उनकी तरह ही मुखरता से गरीब, गुरबों, शोषित, पीड़ित, उपेक्षित और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ूं.

पटनाः आज लालू यादव का 73वां जन्मदिन है. कोरोना महामारी के बीच पार्टी पूरी सादगी के साथ लालू यादव का जन्मदिन 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है. वहीं, लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने पति को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है.

पत्नी ने कहा- प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे
लालू यादव को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि- आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. यही दिली दुआ है. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूं ही लड़ते रहें.

  • आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे। साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था। आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूँ ही लड़ते रहें। यही एक परम प्रार्थना है यही एक दिली दुआ है। #LongLiveLalu pic.twitter.com/D1WKhzLh9n

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बधाई ट्वीट में उन्होंने अपने पति को हिम्मत देते हुए लिखा कि आप निराश ना हों, क्योंकि साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. यही एक परम प्रार्थना है कि प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे.

पिता से मिलने रांची गए तेजस्वी
वहीं, तेजस्वी यादव लालू यादव के बर्थ डे पर उनसे मिलने रांची गए हुए हैं. वे रिम्स में लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे और विधान परिषद चुनाव की चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही वे अपनी पार्टी की तरफ से 72000 बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची लालू को सौंपेंगे.

  • आज आदरणीय पिता जी के जन्मदिवस पर उनकी कही बात याद आ रही है।

    “संघर्ष लम्बा होगा, परीक्षा कड़ी होगी तुम घबराना मत, हमें बिहार के विकास और ग़रीबों की ख़ुशियों के लिए लड़ना-मरना है। सामाजिक न्याय हमने किया अब तुम आर्थिक न्याय करना। हमारी ख़ुशियों का त्याग भी हो तो फ़िक्र नहीं करना” pic.twitter.com/7dvxPlBUST

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः न कैंडल जलेगी न कटेगा केक, 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनेगा लालू का बर्थ डे

तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा है कि आज पिता जी से उनके अवतरण दिवस पर मिलने रांची आया हूं. उनके जन्मदिवस पर अलग-अलग तरह के भाव मन में आ रहे हैं. मन थोड़ा व्यथित है कि वो हमसे दूर अकेले संघर्ष कर रहे हैं. थोड़ा सशक्त भी हूं क्यूंकि उनका जन्मदिन मुझे और अधिक प्रेरणा देता है, उनकी तरह ही मुखरता से गरीब, गुरबों, शोषित, पीड़ित, उपेक्षित और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ूं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.