पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नए राज्यपाल फागू चौहान को पद ग्रहण करने पर बधाई दी. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने राजभवन पहुंची राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि नये राज्यपाल पड़ोसी राज्य से हैं. साथ ही कहा कि हमें उम्मीद है, वे अच्छा काम करेंगे.
वहीं पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन को एक साल से पहले ही हटाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंदर की बात है. हालांकि नये राज्यपाल से उन्होंने अच्छा काम करने की उम्मीद जताई है. फागू चौहान के परिवार के सदस्यों ने राबड़ी देवी को प्रणाम कर आशीर्वाद भी लिया.
फागू चौहान ने ली शपथ
बता दें कि आज फागू चौहान ने बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही ने फागू चौहान को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान रविवार को पटना पहुंचे थे. जहां पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. साथ ही स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
लालजी टंडन बने मध्य प्रदेश के राज्यपाल
पिछले सप्ताह राज्यपालों के तबादले का नोटिस जारी किया गया था. इसमें फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जबकि लालजी टंडन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है.