ETV Bharat / state

धनबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम की शुरुआत - क्विक वाटरिंग सिस्टम

धनबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम की शुरुआत की गई. साथ ही पाथरडीह स्थित कैरिज एंड वैगन डिपो पहुंचकर भी जायजा लिया गया.

Quick watering system started
Quick watering system started
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 2:30 PM IST

पटना: पूर्व मध्य रेल के जीएम ने धनबाद मंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धनबाद पाथरडीह रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों, रिले रूम कोचिंग डिपो आदि का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम धनबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम की भी शुरुआत की गई. साथ ही पाथरडीह यार्ड रीमॉडलिंग कार्ड आदि का निरीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें: 'PM किसान सम्मान निधि योजना फर्जीवाड़े में दोषी अफसरों पर भी होनी चाहिये कार्रवाई'

वाटरिंग सिस्टम का शुभारंभ
जीएम द्वारा मोटर ट्रॉली ओवरहेड वाय (विधुतिकृ रेलखंड) में अवस्थित पूर्व मध्य रेल के अंतिम सेमफोर सिंगल का भी मुआयना किया गया. धनबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया. यह प्रणाली ट्रेनों में त्वरित वाटरिंग में मददगार होगा. जिससे समय की काफी बचत होगी. साथ ही पाथरडीह स्थित कैरिज एंड वैगन डिपो पहुंचकर भी जायजा लिया गया.

Quick watering system
मौके पर मौजूद अधिकारी

ये भी पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: कैमूर में जाप कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जामकर किया हंगामा

कई योजनाओं पर चल रहा काम
जीएम ने कहा कि एक साथ कई योजनाओं पर काम चल रहे हैं. भोजूडीह से आने वाली ट्रेनों के रिवर्सल में जो समय लगता है, उससे निजात पाने की योजना बनाई जा रही है. पार्टी पाथरडीह को अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पद्धति से युक्त किया जाएगा और इससे परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी. साथ ही पाथरडीह से प्रधानखंता तक दोहरीकरण की योजना भी बनाई जा रही है. ताकि इस क्षेत्र में ट्रेनों के आवागमन और सुचारू रूप से हो सके.

पटना: पूर्व मध्य रेल के जीएम ने धनबाद मंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धनबाद पाथरडीह रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों, रिले रूम कोचिंग डिपो आदि का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम धनबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम की भी शुरुआत की गई. साथ ही पाथरडीह यार्ड रीमॉडलिंग कार्ड आदि का निरीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें: 'PM किसान सम्मान निधि योजना फर्जीवाड़े में दोषी अफसरों पर भी होनी चाहिये कार्रवाई'

वाटरिंग सिस्टम का शुभारंभ
जीएम द्वारा मोटर ट्रॉली ओवरहेड वाय (विधुतिकृ रेलखंड) में अवस्थित पूर्व मध्य रेल के अंतिम सेमफोर सिंगल का भी मुआयना किया गया. धनबाद स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया. यह प्रणाली ट्रेनों में त्वरित वाटरिंग में मददगार होगा. जिससे समय की काफी बचत होगी. साथ ही पाथरडीह स्थित कैरिज एंड वैगन डिपो पहुंचकर भी जायजा लिया गया.

Quick watering system
मौके पर मौजूद अधिकारी

ये भी पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: कैमूर में जाप कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जामकर किया हंगामा

कई योजनाओं पर चल रहा काम
जीएम ने कहा कि एक साथ कई योजनाओं पर काम चल रहे हैं. भोजूडीह से आने वाली ट्रेनों के रिवर्सल में जो समय लगता है, उससे निजात पाने की योजना बनाई जा रही है. पार्टी पाथरडीह को अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पद्धति से युक्त किया जाएगा और इससे परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी. साथ ही पाथरडीह से प्रधानखंता तक दोहरीकरण की योजना भी बनाई जा रही है. ताकि इस क्षेत्र में ट्रेनों के आवागमन और सुचारू रूप से हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.