ETV Bharat / state

CSBC Constable Exam Cancelled: परीक्षा से 2 घंटे पहले ही प्रश्न पत्र हो रहा था वायरल, EOU की टीम करेगी जांच

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दिया गया है. अब इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम करेगी. इसकी जानकारी EOU के एडीजी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा से 2 घंटे पहले की प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 8:33 PM IST

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान

पटनाः बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई करेगी. इसकी जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि तमाम सोशल मीडिया और समाचार के माध्यम से प्रश्न पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी. जांच में मामला सत्य पाया गया, इसके बाद परीक्षा रद्द की गई है.

यह भी पढ़ेंः CSBC Constable Exam 2023 Cancelled : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के बाद फैसला

21 जिलों में केस दर्जः एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा से 2 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गया था. 21 जिलों में 67 मामले दर्ज हुए हैं. 148 गिरफ्तारियां भी हुई है. काफी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. जांच में सामने आया है कि प्रश्न पत्र देने को लेकर रुपए का भी लेनदेन हुआ है. आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच करेगी.

"परीक्षा से 2 घंटे पहले ही क्वेश्चन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसमें काफी जांच पड़ताल की गई है. अब इस पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा की जाएगी. इस मामले में 21 जिलों में 67 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 148 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें रुपए लेनदेन का भी मामला सामने आया है. जिसकी जांच की जा रही है." -नैय्यर हसनैन खान, एडीजी, EOU

EOU की टीम बनाई गईः भोजपुर में 48 गिरफ्तारी हुई है और छपरा में सबसे अधिक 12 मामले दर्ज किए गए हैं. पटना और नवादा से प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई है. एडीजी ने बताया कि काबिल अधिकारियों की टीम बनाई गई है ताकि कम समय में जल्दी जांच हो सके. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सिपाही भर्ती परीक्षा से संबंधित सूचना आर्थिक अपराधी इकाई के टोल फ्री नंबर 0612- 2216236 तथा ई मेल cybercell-bih@nic.in पर दे सकते हैं.

1 अक्टूबर को हुई थी परीक्षाः बता दें कि 1 अक्टूबर को 529 केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी. इस दौरान कई पेपर लीक गैंग को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ गिरफ्तारी की गई थी. पटना के कंकड़बाग में 6 अभ्यर्थियों को आंसर की से नकल करते पकड़ा गया था. जिसकी जांच करने के बाद केंद्रीय चयन परिषद ने 1 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान

पटनाः बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई करेगी. इसकी जानकारी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि तमाम सोशल मीडिया और समाचार के माध्यम से प्रश्न पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी. जांच में मामला सत्य पाया गया, इसके बाद परीक्षा रद्द की गई है.

यह भी पढ़ेंः CSBC Constable Exam 2023 Cancelled : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के बाद फैसला

21 जिलों में केस दर्जः एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा से 2 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गया था. 21 जिलों में 67 मामले दर्ज हुए हैं. 148 गिरफ्तारियां भी हुई है. काफी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. जांच में सामने आया है कि प्रश्न पत्र देने को लेकर रुपए का भी लेनदेन हुआ है. आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच करेगी.

"परीक्षा से 2 घंटे पहले ही क्वेश्चन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसमें काफी जांच पड़ताल की गई है. अब इस पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा की जाएगी. इस मामले में 21 जिलों में 67 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 148 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इसमें रुपए लेनदेन का भी मामला सामने आया है. जिसकी जांच की जा रही है." -नैय्यर हसनैन खान, एडीजी, EOU

EOU की टीम बनाई गईः भोजपुर में 48 गिरफ्तारी हुई है और छपरा में सबसे अधिक 12 मामले दर्ज किए गए हैं. पटना और नवादा से प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई है. एडीजी ने बताया कि काबिल अधिकारियों की टीम बनाई गई है ताकि कम समय में जल्दी जांच हो सके. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सिपाही भर्ती परीक्षा से संबंधित सूचना आर्थिक अपराधी इकाई के टोल फ्री नंबर 0612- 2216236 तथा ई मेल cybercell-bih@nic.in पर दे सकते हैं.

1 अक्टूबर को हुई थी परीक्षाः बता दें कि 1 अक्टूबर को 529 केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी. इस दौरान कई पेपर लीक गैंग को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ गिरफ्तारी की गई थी. पटना के कंकड़बाग में 6 अभ्यर्थियों को आंसर की से नकल करते पकड़ा गया था. जिसकी जांच करने के बाद केंद्रीय चयन परिषद ने 1 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.