पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने वाली प्लूरल्स पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट पर लिखा कि 'प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 71 क्षेत्रों के लिए 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है. 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जा रही है. बक्सर और मोकामा की घोषणा कल होगी. प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं'
पार्टी अध्यक्ष और प्लुरल्स पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी मधुबनी जिले के बिस्फी और पटना बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.
जानें कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?
पुष्पम प्रिया चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य (MLC) रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं और दरभंगा जिले की रहने वाली हैं. लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से इन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है.