पटना: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लिए सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है. इस क्रम में रविवार को नगर विकास विभाग ने पैदल चलने वाले यात्रियों को सहूलियत देने की कोशिश की है. प्रधान सचिव आनंद किशोर ने जेब्रा क्रॉसिंग पर पुश बटन की शुरुआत की. जिसे दबाने पर 45 सेकेंड के लिए गाड़ियां रूक जाएंगी.
ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पहले पटना के बेली रोड को हाई स्पीड किया गया. उसके बाद इस रोड पर लाल बत्ती को हटाकर यू-टर्न के माध्यम से गाड़ी को मोड़ने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, बेली रोड पर हाई स्पीड के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी. ऐसे में पुश बटन लगाए जाने से पैदल चलने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.
जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल...
रोड क्रॉस करने के लिए जेब्रा क्रासिंग के नजदीक पुश बटन लगाए गए हैं. इस बटन को दबाते ही सिग्नल लाल हो जाएगा. जिससे सारी गाड़ियां रूक जाएंगी और पैदल चल रहे यात्री रोड क्रास कर सकेंगे. बता दें कि बटन दबाने के 45 सेकेंड तक सिग्नल लाल ही रहेगा. एक बार सिग्नल ग्रीन होने के बाद फिर 5 मिनट तक इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
क्रासिंग पर मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी
बता दें कि इस पुश बटन के प्रयोग की जानकारी अभी जनता को नहीं है इसलिए वहां पुलिसकर्मी की नियुक्ति भी की गई है. जो ट्रैफिक गाइड के रूप में मशीन के पास मौजूद रहेगा, जो पैदल चल रहे राहगीरों को इसकी जानकारी देगा और इस्तेमाल सिखाएगा. वह पुलिसकर्मी जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को रोड पार करने में मदद भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: अररियाः फारबिसगंज में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से एक की मौत, कई घायल
इन तीन जगहों पर हुई है शुरुआत
यह पुश बटन हड़ताली मोड़ के अलावा पुनाइचाक और चिड़िया घर के पास लगाया गया है. मुख्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि फिलहाल इसे प्रयोग के लिए लगाया गया. है. अभी इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी कि किस टाइम में गाड़ियों और पैदल यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है. बाद में उस हिसाब से इसकी टाइमिंग को बढ़ाया या घटाया जाएगा.