पटनाः बिहार के मसौढ़ी में उपचुनाव होना है. वार्ड 23 में होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अगले माह में मतदान होना संभावित है, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है. उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच गहमागहमी का माहौल दिख रहा है. पूरे वार्ड में 1754 मतदाता हैं, जिनके लिए दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 828 पुरुष 826 महिला मतदाता हैं.
यह भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'विपक्षी एकता देखकर बौखला गई है BJP', RJD प्रवक्ता ने साधा निशाना
ईवीएम से होगी वोटिंगः प्रशासनिक जानकारी के अनुसार यह उपचुनाव ईवीएम से कराया जाएगा. एक तरफ जहां मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच गहमागहमी शुरू हो रही हैं. पिछले साल चुनाव के दरमियान एक उम्मीदवार पप्पू उर्फ रणविजय कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी थी इस कारण उस वार्ड में चुनाव को कैंसिल कर दिया गया था
उम्मीदवार की हत्या हुई थीः बता दें कि नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में पिछले साल चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर उस वार्ड का चुनाव रद्द कर दी गई थी. ऐसे में अब चुनाव की तारीख निर्धारित होते ही तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके अलावा पिछली बार जो भी उम्मीदवार हार गए थे, उनके लिए किस्मत अजमाने का एक और मौका है.
"नगर परिषद मसौढी के वार्ड 23 में उपचुनाव होना है. यहां पर कुल 2 मतदान केंद्र बनाया जाएगा. वर्तमान में इसे 1754 वोटर हैं. मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. चुनाव के दिन सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा." -परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी