पटना: पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है. हर देश अपने यहां कोरोना वायरस को लेकर सचेत है. भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बढ़ते प्रकोप को लेकर जनता से अपील की है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का समर्थन करें, ताकि पूरे विश्व को इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके.
प्रधानमंत्री के इस कदम को सराहा गया
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में अलर्ट जारी है. प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील पर आम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कदम को सराहा है तो कई लोगों ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि जनता कर्फ्यू के बदले प्रधानमंत्री को लोगों के बीच जागरुकता फैलानी चाहिए.
'देश की जनता को देना होगा समर्थन'
स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रधानमंत्री की इस अपील को अगर देश की जनता से समर्थन मिलता है, तो निश्चित ही इस बीमारी से लोग कम प्रभावित होंगे, क्योंकि जिस भी देश ने इस तरह का उपयोग किया, वहां कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या घटी है.