पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है. चुनाव आयोग के साथ ही कोरोना संक्रमण काल में सभी दल अपने-अपने तरीके से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी का हाल ये है कि एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है. जिससे राजनीतिक दलों की तैयारी में खलल जरूर पड़ गयी है.
चुनाव प्रचार के दौरान कई पार्टी के नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बावजूद वर्चुअल माध्यम से सभी दल जनता के बीच अपनी राय रख रहे हैं. साथ ही कई दल कोरोना संक्रमण काल में चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग भी कर चुके हैं. साथ ही चुनाव आयोग भी लगातार राजनीतिक दलों से राय ले रही है.
'चुनाव का उचित समय नहीं'
वहीं, कोरोना काल में चुनाव की राय चुनाव आयोग और राजनीतिक दल दोनों ही जनता से नहीं जानना चाह रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस मामले में पटनावासियों से बात की. जिसमें जिले के लोग कोरोना काल में चुनाव का आयोजन नहीं कराने के पक्ष में दिखे. स्थानीय धनंजय गौतम ने कहा कि अभी बिहार में चुनाव नहीं कराया जाय तो ही अच्छा है. यह इसका उचित समय नहीं है.
'ऐसे हालात में चुनाव संभव नहीं'
पटनावासी हरदेव व्यास ने भी कहा कि अभी ऐसे मुश्किल हालात में चुनाव संभव नहीं है. जिस तरह विशेषज्ञों द्वारा कहा जा रहा कि कोरोना संक्रमण लोगों के छूने से भी हो जाता है. इसलिए ऐसे में चुनाव कैसे संपन्न हो सकता है. वहीं एक अन्य स्थानीय तपेश्वर राय ने कहा कि ये बहुत बड़ी बीमारी है. उचित होगा कि अभी चुनाव की बात ही नहीं हो.