पटना: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना पीएमसीएच के एसोसियेट प्रोफेसर मनोचिकित्सक सौरभ कुमार ने कोरोना को लेकर कहा कि पूरे देश में दूसरे चरण में करोना तेजी से फैल रहा है. बिहार में भी इसका असर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें... 50 हजार करोड़ की लागत से पीएम पैकेज के तहत 81 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम, भूमि अधिग्रहण बड़ी चुनौती
'होली पर्व के पहले से लेकर अभी तक इसमें तेजी आई है. लोगों को घबराना और डरना बिल्कुल नहीं है. बल्कि इससे बचाव के लिए सरकार की ओर से निशुल्क तौर पर वैक्सीन लगाए जा रहे हैं, उसे जरूर लें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाएं, भीड़भाड़ वाले बाजारों में नहीं जाए और समय-समय पर हाथ साबुन से धोएं तो इसका बचाव हो सकता है'.- सौरभ कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, मनोचिकित्सक विभाग
ये भी पढ़ें... बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच
24 घंटे के अंदर 81 हजार कोरोना के नए मामले
मालूम हो कि बुधवार को देशभर में 24 घंटे के अंदर 81 हजार करोना के नए मामले आए हैं. वहीं, बिहार में तेजी से करोना मरीजों में इजाफा हुआ है. यहां लगभग पांच सौ से ज्यादा नया मामला प्रकाश में आया है. राजधानी पटना में भी एक सौ से ज्यादा नए मरीज उसके चपेट में आए हैं.
कोरोना से बचने के सुझाव
पटना के दीघा सब्जी मंडी, पाटलिपुत्र के गोसाई टोला सब्जी हाट, राजीव नगर के बाजार , विभिन्न पार्क और मॉर्निंग वॉक के समय लोगों से लेकर बच्चों मे बिना मास्क लगाए ज्यादा लोगों को देखा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ायी जा रही है. डॉक्टरों की मानें तो इसी सब लापरवाही के चलते करोना में तेजी से फैल रहा है. बहरहाल, ऐसे में लोगों को एहतियात के तौर पर डॉक्टरों के द्वारा बताए गए सुझाव संक्रमित करोना से बचाव किया जा सकता है.