पटनाः पूरे बिहार में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बिहार की ओर से आगामी 22 जनवरी से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है. जिसका विरोध डिप्लोमा फार्मासिस्टस ऑर्गनाइजेशन बिहार छात्र संघ के छात्रों ने किया.
बंद का विरोध
फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की ओर से 3 दिन दवा का दुकान बंद रहेगा, वह गलत है. मरीजहित में ऐसा नहीं होना चाहिए. जिसका हम विरोध ही नहीं, जितने भी जन स्वास्थ्य के लोग हैं, जो भी घटना से घटित होंगे. सभी को हम लोग समर्थन दे रहे हैं. सभी को दवा मुहैया करा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः देखिए किस प्रकार पटना में बंदूक की नोंक पर हुई लूट
3 दिन बंद रहेगी दवा की दुकानें
अरविंद कुमार बताया कि दवा बनाने से लेकर दवा की गुणवत्ता जांच, दवा का भंडारण, दवा का सही रख-रखाव और मरीजों को दवा की सही मात्रा में सही तरीके से उयोग की जानकारी और तकनीकी योग्यताधारी फार्मासिस्ट की ओर से ही दिया जाता है. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से गलत निर्णय लेकर 3 दिन पूरे बिहार में दवा दुकान बंद रख लाखों मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. अगर समय रहते इन पर कोई कर्रवाई नहीं हुई, तो एसोसिएशन के गलत निर्णय की पूरी जवाबदेही सरकार की होगी.