पटना: बिहार विधानसभा के चुनाव की तिथि की घोषणा हो गई है. लेकिन किसी भी गठबंधन के तरफ से सभी उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी की गई है. लगातार प्रत्यासी अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय से लेकर नेताओं के आवास का चक्कर काट रहे है. फिलहाल सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व मुख्यमंत्री रावडी देवी के आवास पर है. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहते है.
![Rabri residence](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-07-raawadiaawaskebaaharrahtihaibhaaribheed-pkg-bh10040_30092020230707_3009f_03758_444.jpg)
राबड़ी आवास पर बुधवार को हजारों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टिकट देने को लेकर जमकर नारेबाजी की. नाथनगर से आए आरजेडी कार्यकर्ता पप्पू यादव का कहना है कि इस बार हमें आश्वासन मिला है. उन्होंने कहा कि नाथनगर विधानसभा से टिकट मिलेगा और यही आस लेकर राबड़ी आवास पहुंचे हैं.
राबड़ी अवास पर हंगामा
मधुबनी से आए सिया राम साह का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे प्रत्याशी को टिकट दिया जाए. इसीलिए यहां पहुंचे हैं. राबड़ी अवास पर हंगामा का सिलसिला सुबह से लेकर रात के 12:00 बजे तक जारी रहता है. कई बार कई नेता बाहर आकर समर्थकों से बातचीत भी करते हैं. अब देखना यह है कि कार्यकर्ता और नेताओं के वाजिब मांग को तेजस्वी यादव कितना तरजीह देते हैं.