पटना: लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद बिहार की सक्रिय राजनीति से दूर रहे तेजस्वी यादव एक बार फिर से एक्टिव मोड में नजर आए. पटना स्थित दूध मंडी पर चले प्रशासनिक बुलडोजर को लेकर तेजस्वी धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने जमकर प्रतिक्रिया दी.
दूध मंडी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जितने भी दूध विक्रेता हैं, उनका केंद्र सरकार ने ही बनाया था. तत्कालीन सीएम लालू यादव ने ही दूध विक्रेता को जगह दी थी. ये जगह सरकार की ही थी. जो भी टीम अतिक्रमण हटाने आई थी. उनके पास कोई नोटिस नहीं है. फिर ये कार्रवाई कैसे की गई.
लालू जी ने बनवाई थी मार्केट-तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, 'सरकारी भवन दूध व्यवसायी और किसानों के बच्चों की संपत्ति, जो सरकार ने ही बनाई थी. उसे नष्ट किया जा रहा है. इसका लिखित ऑर्डर भी नहीं है. 1991 में लालू जी ने इसे बनवाया था. इसमें रैन बसेरा से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था कराई जा रही थी. दूध व्यवसायियों के साथ गलत हो रहा है. हजारों की संख्या में गरीब व्यवसायी आते हैं. उसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई.'
करोड़ों की संपत्ति को नष्ट किया गया
सरकार ने करोड़ों की संपत्ति को नष्ट कर दिया है. मैं चुप नहीं रहूंगा. बता दें तेजस्वी यादव लगातार मौके पर मौजूद अधिकारियों से नोटिस की मांग कर रहे हैं. इस दौरान उनके कई समर्थक दूध मार्केट में मौजूद हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.