पटना: नगर परिषद मसौढ़ी के सभी सफाईकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मियों ने सड़क पर उतर कर जुलूस प्रदर्शन करते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. बता दें कि यह हंगामा पीएफ का पैसा न मिलने और मानदेय बकाये को लेकर किया गया है.
इसे भी पढ़ें: भूमि-विवाद में अब चौकीदार निभा रहे अहम भूमिका
पीएफ और मानदेय को लेकर हंगामा
दरअसल बताया जा रहा है कि सफाई ठेकेदार का टेंडर इस महीने खत्म होने को है. लेकिन अभी तक 14 माह बीत जाने के बावजूद भी पीएफ का पैसा और 3 महीने का बकाया मानदेय नहीं मिला है. जिस वजह से सभी सफाई कर्मचारी परेशान हैं. वहीं इन परेशानी से आजिज होकर सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में एक दर्जन विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर, भवन निर्माण विभाग के बजट पर होगी चर्चा
जल्द मिलेगा निदान
इस पूरे मामले में कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कहा कि सफाई ठेकेदार से जानकारी लेकर जल्दी इन समस्याओं का निदान किया जाएगा.