ETV Bharat / state

Patna News: पटना में डीलरों का प्रदर्शन, सड़ा हुआ चावल लेने से किया इंकार - Bihar News

बिहार के पटना में डीलर को सड़ा हुआ चावल देने का मामला सामने आया है. इसको लेकर जन वितरण विक्रेता ने चावल लेने से इंकार कर दिया. कहा कि इस तरह का चावल लेकर हम क्या करेंगे. इसे कोई भी उपभोक्ता नहीं लेना चाहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 1:36 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में सड़ा चावल देने पर पीडीएस दुकानदारों ने हंगामा किया. मामला जिले के धनरुआ प्रखंड स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम का बताया जा रहा है. इस बार आधा दर्जन से अधिक ट्रकों में सड़ा और भीगा हुआ चावल आने से पीडीएस दुकानदारों ने इसका विरोध जताया है. दुकानदारों ने चावल लेने से इनकार कर दिया है. पीडीएस दुकानदारों की मानें तो यह सड़ा हुआ चावल लेकर अगर उपभोक्ताओं के पास जाएंगे तो फिर गाली गलौज भी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Nawada News: विधायक विभा देवी की चेतावनी, PDS में गड़बड़ी की जांच बाधित हुई तो तेज होगा आंदोलन


अनाज चोरी का खेलः जनवितरण दुकानदारों ने बताया कि चावल एवं गेहूं लदा एक ट्रक से अनाज चोरी करने का एक खेल चल रहा है. धनरुआ के पभेडी मोड़ स्थित एक धर्म कांटा के पास सुनसान जगह पर पहले चावल को निकाला जाता है, फिर वजन को उसको पहले जैसे बराबर करने को लेकर पानी से भींगा दिया जाता है. ताकि वजन बराबर हो जाए. इस कारण चावल सड़ जाते हैं.

कार्रवाई की मांगः सड़े हुए चावल को राज्य खाद निगम गोदाम के पास लाया जाता है ताकि जनवितरण दुकानदारों के पास वितरण हो सके. ऐसे में जनवितरण दुकानदारों ने चावल लेने साफ इनकार किया है. कहा कि सड़े हुए चावल को हम ले जाकर परेशानी में नहीं पड़ना चाहते हैं. चावल, गेहूं की चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कहा कि इस तरह का चावल उपभोक्ता नहीं लेगें तो हम लेकर क्या करें.

"लगातार शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में ट्रक चालक को इस तरह के रवैया को लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा. सड़े और भीगे हुए चावल को किसी विक्रेता को नहीं दिया जाएगा. इस पर रोक लगा दिया गया है." -संजीत कुमार, सहायक गोदाम प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम, धनरुआ

पटनाः बिहार के पटना में सड़ा चावल देने पर पीडीएस दुकानदारों ने हंगामा किया. मामला जिले के धनरुआ प्रखंड स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम का बताया जा रहा है. इस बार आधा दर्जन से अधिक ट्रकों में सड़ा और भीगा हुआ चावल आने से पीडीएस दुकानदारों ने इसका विरोध जताया है. दुकानदारों ने चावल लेने से इनकार कर दिया है. पीडीएस दुकानदारों की मानें तो यह सड़ा हुआ चावल लेकर अगर उपभोक्ताओं के पास जाएंगे तो फिर गाली गलौज भी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Nawada News: विधायक विभा देवी की चेतावनी, PDS में गड़बड़ी की जांच बाधित हुई तो तेज होगा आंदोलन


अनाज चोरी का खेलः जनवितरण दुकानदारों ने बताया कि चावल एवं गेहूं लदा एक ट्रक से अनाज चोरी करने का एक खेल चल रहा है. धनरुआ के पभेडी मोड़ स्थित एक धर्म कांटा के पास सुनसान जगह पर पहले चावल को निकाला जाता है, फिर वजन को उसको पहले जैसे बराबर करने को लेकर पानी से भींगा दिया जाता है. ताकि वजन बराबर हो जाए. इस कारण चावल सड़ जाते हैं.

कार्रवाई की मांगः सड़े हुए चावल को राज्य खाद निगम गोदाम के पास लाया जाता है ताकि जनवितरण दुकानदारों के पास वितरण हो सके. ऐसे में जनवितरण दुकानदारों ने चावल लेने साफ इनकार किया है. कहा कि सड़े हुए चावल को हम ले जाकर परेशानी में नहीं पड़ना चाहते हैं. चावल, गेहूं की चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कहा कि इस तरह का चावल उपभोक्ता नहीं लेगें तो हम लेकर क्या करें.

"लगातार शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में ट्रक चालक को इस तरह के रवैया को लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा. सड़े और भीगे हुए चावल को किसी विक्रेता को नहीं दिया जाएगा. इस पर रोक लगा दिया गया है." -संजीत कुमार, सहायक गोदाम प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम, धनरुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.