पटनाः बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर 18 और 19 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत पूरा विपक्ष सड़क पर उतरने की तैयारी में है. इसे लेकर पार्टी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. प्रखंड और जिला स्तर के सभी नेताओं को तैयारी करने को कहा गया है. आंदोलन की घोषणा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कर दी है. दूसरी तरफ एनडीए (NDA) ने राजद के इस आंदोलन पर तंज कसा है और कहा है कि राजद के आंदोलन का नाम सुनते ही जनता भयभीत हो गई है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का ऐलान- बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क से सदन तक करेंगे विरोध, 18 जुलाई से पूरे बिहार में प्रदर्शन
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) लगातार बैठक करके 18 और 19 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी का जायजा ले रहे हैं. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई को लेकर जन आंदोलन में शामिल होंगे. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रस्तावित दो दिवसीय आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कटाक्ष किया है.
'सड़क से लेकर सदन तक राजद और महागठबंधन आम लोगों की आवाज बनेगा. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के साथ अनाज की कीमतों में वृद्धि के विरोध में महागठबंधन के सभी दल आंदोलन के लिए तैयार हैं.' -मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा युवा राजद, 23 मार्च को विधानसभा का घेराव
'जब से राजद के आंदोलन की जानकारी आम लोगों को हुई है. लोग भयभीत हो गए हैं. लोगों ने फैसला कर लिया है कि वे 18 और 19 जुलाई को घर से बाहर नहीं निकलेंगे. क्योंकि राजद के आंदोलन का मतलब तोड़फोड़ और हंगामा ही होता है. तेजस्वी दिल्ली से लौटने के बाद किसी ना किसी बहाने चर्चा में बने रहने के लिए यह सब कुछ कर रहे हैं. लेकिन आम लोग अच्छी तरह समझते हैं कि किस तरह तेजस्वी यादव हर मुसीबत के वक्त उनका साथ छोड़ देते हैं.' -अखिलेश कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों पार्टी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं श्याम रजक, वृषण पटेल, तनवीर हसन समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद तेजस्वी ने ऐलान किया था कि 18 और 19 जुलाई को राजद की तरफ से बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर राज्य भर में आंदोलन होगा और सरकार से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग होगी.
बता दें कि आंदोलन को प्रभावशाली बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रमंडल वार प्रभारी अधिसूचित किया गया है.
'बढ़ती महंगाई की वजह से आम लोगो में भारी आक्रोश है. इस महंगाई के खिलाफ 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.' -चित्तरंजन गगन, प्रवक्ता, राजद
यह भी पढ़ें- नई राजनीति की ओर बिहार: चिराग-तेजस्वी की दिल्ली में हो सकती है मुलाकात