पटनाः कोरोना संक्रमण काल में सरकारी कुव्यवस्था को लेकर हर तरफ विरोध जारी है. कुछ दिन पहले दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से पोस्टर के जरिए वैक्सीन को लेकर सवाल पूछे गए. अब कई राज्यों में मुख्यमंत्रियों का भी विरोध शुरू हो गया है. राजधानी पटना में भी सोमवार को सरकार के विरोध में पोस्टर लगाए गए.
पटना में कई जगहों पर सीएम नीतीश के विरोध में पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा है 'नीतीश बाबू आपके निकम्मेपन की कीमत जनता कब तक चुकायेगी'?
सोशल माडिया के बाद पोस्टर से विरोध
सराकर की बदइंतजामी और लापरवाही के विरोध अभी तक तो फेसबुक और ट्वीटर के जरिए हो रहा था, लेकिन सरकार के विरोध के लिए अब लोग पोस्टर का सहारा भी ले रहे हैं. खास बात यह कि पोस्टर राजद कार्यालय के अपोजिट स्मार्ट बस डिपो के पास चिपकाया गया है. चिपकाने वाला व्यक्ति अपने आप को संतोष कुमार बता रहा है.
व्यक्ति ने नहीं बताया किसी का नाम
संतोष ने बताया कि कुम्हरार के तरफ से किसी व्यक्ति ने उन्हें यह पोस्टर शहर के विभिन्न जगहों पर चिपकाने के लिए दिया है. हालांकि पोस्टर चिपकाने वाले व्यक्ति ने किसी का नाम नहीं बताया. उससे जब पूछा गया कि आपको यह पोस्टर किस व्यक्ति ने दिया है. उनका नाम क्या है. तो उसने साफ बताया कि उनका नाम हमें पता नहीं है.
'लॉकडाउन की वजह से हमें काम नहीं मिल रहा था. काम खोज रहे थे .ताकि परिवार का भरण पोषण कर सकें. इसी दौरान हमें यह काम मिला कि आप पोस्टर चिपका के आइए, हम आपको पैसा देंगे'- संतोष कुमार, पोस्टर चिपकाने वाला व्यक्ति
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में भी पीएम मोदी का विरोध किया गया था. हर जगह पीएम मोदी को लेकर पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें कोरोना की वैक्सीन को दूसरे देशों में भजने पर सवाल उठाया गया था. बाद में पोस्टर लगाने वालों की गिरफ्तारी हुई थी. आज पोस्टर के जरिए बिहार में सीएम नीतीश का भी विरोध शुरू हो गया है. पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है- 'नीतीश बाबू आपके निकम्मेपन की जनता कब तक चुकायेगी'?
अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार के खिलाफ चिपकाये गए इस पोस्टर को लेकर जेडीयू और बीजेपी के तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'
ये भी पढ़ेः मांझी का तंज- 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं'