पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जाप नेताओं ने रविवार को आर्ट कॉलेज, पटना के पास मशाल क्रांति सभा का आयोजन किया. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त पप्पू यादव की रिहाई और पारस अस्पताल की पीड़िता को न्याय के साथ पारस और राजेश्वरी अस्पताल के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की.
"पप्पू यादव की रिहाई के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. हमारी मांग है कि सरकार पप्पू यादव को अविलंब रिहा करे. साथ ही अस्पतालों में बिहार की बेटियों के लिए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सरकार करे. बिहार की बेटियों की इज्जत के साथ पारस और राजेश्वरी अस्पताल ने खिलवाड़ किया है. बिहार सरकार पारस और राजेश्वरी अस्पताल मामले की सीबीआई जांच कराए और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए": - राघवेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जाप
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा पत्र, कहा- जांच केंद्र को अपने नियंत्रण में ले सरकार
जाप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने बताया कि मशाल तानाशाह बिहार सरकार के विरोध का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार एम्बुलेंस चोर रूडी और अस्पताल माफियाओं को बचा रही है. पारस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हमलोग लगातार आंदोलन करेंगे. हमारी मांग है कि सरकार पारस अस्पताल में हुई घटना की सीबीआई जांच कराए.
'पप्पू यादव को अविलम्ब रिहा किया जाए'
पूर्व विधायक भाई दिनेश ने मशाल क्रांति सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारस और राजेश्वरी अस्पताल ने बिहार को शर्मसार किया है. सरकार इस तरह की अस्पतालों को पहचान कर तुरन्त बन्द कराए. जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने कहा कि बिहार सरकार पप्पू यादव को अविलम्ब रिहा करे.
बता दें कि 32 साल पुराने मामले को लेकर पप्पू यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि, उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनका इलाज दरभंगा में ही चल रहा है.