पटना : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. आज इसके छठे दिन बीजेपी की ओर से नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बीजेपी के सदस्य कई तरह के पोस्टर लेकर विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. बीजेपी सदस्यों का कहना था बिहार में लाखों पद खाली पड़े हुये हैं, पर वहां पर भर्ती नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें - Tamil Nadu Violence: विधान परिषद में BJP का हंगामा, तमिलनाडु घटना की सर्वदलीय समिति से जांच कराने की मांग
इस सरकार ने 10 लाख क्या 10 हजार नौकरी नहीं दी : बीजेपी विधायकों का कहना था कि एक तरफ सरकार नौकरी नहीं दे रही है, दूसरी तरफ अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करवा रही है. सरकार 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि पांच-छह महीने से अधिक इस सरकार के हो गये हैं. कई कैबिनेट की बैठक हो चुकी है लेकिन सरकार 10,00,000 क्या 10,000 भी नौकरी नहीं दे पाई है. नौकरी के बदले बेरोजगारों पर लाठीचार्ज सरकार करवा रही है.
बेरोजगारों पर हो रहा लाठीचार्ज : बीजेपी विधायक नितिन नवीन का यह भी कहना था कि जब लाखों पद खाली पड़े हुए हैं, फिर लोगों को नौकरी क्यों नहीं दी जा रही है. सिर्फ वायदे किए जा रहे हैं. लोगों को सपना दिखाया जा रहा है. और जब युवा नौकरी मांगने के लिए उतरते हैं तो उन्हें लाठी से पीटा जाता है. सरकार को जवाब देना होगा.
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी : बीजेपी विधायकों का कहना था कि इस मुद्दे पर सरकार को हम लोग घेरेंगे. आखिर सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही है. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने विभिन्न तख्तियों और नारों के साथ नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.