पटना: बिहार में अमीन बहाली प्रक्रिया से नाराज अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंचे. उन्होंने बहाली प्रक्रिया में अपनी मांगों को लेकर सीएम नीतीस से मुलाकात करनी चाही. मगर सीएम के लोकसंवाद कार्यक्रम के चलते सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया.
बिहार में 4 हजार 900 से अधिक पदों पर अमीनों की बहाली में बिहार के बाहर के डिप्लोमाधारी को मौका दिए जाने और प्राइवेट संस्थान से डिग्री लेने वालों को आरक्षण नहीं दिए जाने के विरोध में आज बड़ी संख्या में डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज लोक संवाद कार्यक्रम था. लिहाजा, वो सीएम से नहीं मिल सके.
सीएम से मिल जाहिर करनी थी नाराजगी
- सीएम आवास पहुंचे छात्रों ने चयन प्रक्रिया पर नाराजगी जताई है.
- मांग है कि राज्य के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए.
- 4 हजार 900 पदों पर हो रही है बहाली.
- प्राइवेट संस्थानों से डिप्लोमा पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को मिले आरक्षण.
- सीएम से दर्ज करानी थी शिकायत.
डिप्लोमाधारी ये अभ्यर्थी अपनी समस्याओं को लेकर विभाग के अधिकारियों और मंत्री से मिल चुके हैं. समस्या का समाधान ना होने की स्थिति में सीएम आवास जाने पर मजबूर हो गए. सीएम आवास पहुंचे अभ्यर्थियों ने अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें सीएम से मिलने का अवसर दिया जाए. वहीं, अधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखने का सुझाव दिया है. अभ्यर्थियों का ये भी कहना है कि वो कई बार सीएम को ज्ञापन दे चुके हैं.