ETV Bharat / state

नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर 6 दिनों से चल रहा था अनशन खत्म - समपार फाटक बनाने की मांग

पटना-गया रेलखंड पर नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर आंदलन चल रहा था, जो शुक्रवार को एडीआरएम और एसडीएम की पहल पर खत्म हो गया. दोनों की संयुक्त पहल के बाद आंदोलनकारियों को आरओबी निर्माण का आश्वासन दिया. जिसके बाद आंदलनकारी मान गये और धरना खत्म हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में अनशन खत्म
मसौढ़ी में अनशन खत्म
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 11:07 PM IST

पटना (मसौढ़ी): पटना-गया रेलखंड के नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर 6 दिनों से चल रहा आंदोलन (Protest Ended On Assurance Of Becoming ROB) शुक्रवार को एडीआरएम और एसडीएम के संयुक्त पहल पर खत्म हो गया. अनशन पर बैठे लोगों को वहां पर आरओबी निर्माण का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद अनशन खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें-पटना: मसौढ़ी में रेलवे क्रासिंग के लिए अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे अधिकारी, मांग पूरी करने का दिया भरोसा

जानकारी के मुताबिक, दोपहर में पटना-गया रूट से एडीआरएम जा रहे थे. इसी दौरान अनशनकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर आ गए. मजबूरन एडीआरएम को रुकना पड़ा. उसके बाद वार्ता शुरू हुई. घंटों चली वार्ता के बाद आरओबी के आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ. शाम में एसडीएम ने जूस पिलाकर सभी अनशनकारियों का अनशन खत्म कराया.

बता दें कि सभी अनशनकारी समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर बीते 6 दिनों से अनसन पर बैठे हुए थे. अनशन पर बैठे लोगों ने 12 मार्च का अल्टीमेटम दिया था. उसके बाद चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी. इसी दौरान आज एडीआरएम और एसडीएम के संयुक्त पहल के बाद अनशन को खत्म कराया गया.

एडीआरएम संतोष गुप्ता और एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के संयुक्त पहल पर अनशन समाप्त हो गया है, दरअसल दोपहर को एडीआरएम ने सभी अनशनकारियों से बात की और उन्हें आरोबी बनने पर आश्वासन दिया. सभी अनशनकारी मान गए. उसके बाद शाम को एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने सब को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

ये भी पढ़ें-पटनाः नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अनशन जारी, रेल चक्का जाम की दी चेतावनी

पटना (मसौढ़ी): पटना-गया रेलखंड के नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर 6 दिनों से चल रहा आंदोलन (Protest Ended On Assurance Of Becoming ROB) शुक्रवार को एडीआरएम और एसडीएम के संयुक्त पहल पर खत्म हो गया. अनशन पर बैठे लोगों को वहां पर आरओबी निर्माण का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद अनशन खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें-पटना: मसौढ़ी में रेलवे क्रासिंग के लिए अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे अधिकारी, मांग पूरी करने का दिया भरोसा

जानकारी के मुताबिक, दोपहर में पटना-गया रूट से एडीआरएम जा रहे थे. इसी दौरान अनशनकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर आ गए. मजबूरन एडीआरएम को रुकना पड़ा. उसके बाद वार्ता शुरू हुई. घंटों चली वार्ता के बाद आरओबी के आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ. शाम में एसडीएम ने जूस पिलाकर सभी अनशनकारियों का अनशन खत्म कराया.

बता दें कि सभी अनशनकारी समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर बीते 6 दिनों से अनसन पर बैठे हुए थे. अनशन पर बैठे लोगों ने 12 मार्च का अल्टीमेटम दिया था. उसके बाद चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी. इसी दौरान आज एडीआरएम और एसडीएम के संयुक्त पहल के बाद अनशन को खत्म कराया गया.

एडीआरएम संतोष गुप्ता और एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के संयुक्त पहल पर अनशन समाप्त हो गया है, दरअसल दोपहर को एडीआरएम ने सभी अनशनकारियों से बात की और उन्हें आरोबी बनने पर आश्वासन दिया. सभी अनशनकारी मान गए. उसके बाद शाम को एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने सब को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

ये भी पढ़ें-पटनाः नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अनशन जारी, रेल चक्का जाम की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.