पटना (मसौढ़ी): पटना-गया रेलखंड के नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर 6 दिनों से चल रहा आंदोलन (Protest Ended On Assurance Of Becoming ROB) शुक्रवार को एडीआरएम और एसडीएम के संयुक्त पहल पर खत्म हो गया. अनशन पर बैठे लोगों को वहां पर आरओबी निर्माण का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद अनशन खत्म हुआ.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर में पटना-गया रूट से एडीआरएम जा रहे थे. इसी दौरान अनशनकारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर आ गए. मजबूरन एडीआरएम को रुकना पड़ा. उसके बाद वार्ता शुरू हुई. घंटों चली वार्ता के बाद आरओबी के आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ. शाम में एसडीएम ने जूस पिलाकर सभी अनशनकारियों का अनशन खत्म कराया.
बता दें कि सभी अनशनकारी समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर बीते 6 दिनों से अनसन पर बैठे हुए थे. अनशन पर बैठे लोगों ने 12 मार्च का अल्टीमेटम दिया था. उसके बाद चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी. इसी दौरान आज एडीआरएम और एसडीएम के संयुक्त पहल के बाद अनशन को खत्म कराया गया.
एडीआरएम संतोष गुप्ता और एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के संयुक्त पहल पर अनशन समाप्त हो गया है, दरअसल दोपहर को एडीआरएम ने सभी अनशनकारियों से बात की और उन्हें आरोबी बनने पर आश्वासन दिया. सभी अनशनकारी मान गए. उसके बाद शाम को एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने सब को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.
ये भी पढ़ें-पटनाः नदवां में समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अनशन जारी, रेल चक्का जाम की दी चेतावनी