पटनाः मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष जनता की समस्याओं के मद्देनजर विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हो (Protest At Masaurhi Municipal Council office) मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया है. इस धरने का नेतृत्व चेयरमैन के पति और समाजसेवी शंभू सिंह कर रहे हैं. साथ ही मौके पर 26 वार्ड के लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. शंभू सिंह ने कहा कि लोगों की कई ऐसी मांगें हैं जिसे अनसुना किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी के कई वार्ड में नालों पर स्लैब नहीं होने से बढ़ी परेशानी, अब तक कई लोग हो चुके हैं घायल
चेयरमैन पति ने कहा कि वे पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को मिलने वाली राशि उन्हें नहीं मिल पा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी जरुरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है. हाल ही में नगर परिषद में कई योजनाओं को लेकर लिए गए फैसले को मंजूरी नहीं दी गई है. इसके पीछे वजह बताई गई कि जब नगर परिषद भंग हो गया तो इसे मंजूरी नहीं दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-पटना के मसौढ़ी में सैकड़ों परिवार पॉलीथिन टांग कर रहने को मजबूर, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
इसके बाद नगर क्षेत्र के वार्ड 23 में नल जल योजना के तहत बोरिंग लगाने की मांग भी पूरी नहीं हो पाई है. जबकि कहा जा रहा है कि बोरिंग बुडको लगाएगी. साथ ही जो भी लोग प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन दे रहे हैं, उनके आवेदन को स्वीकृति नहीं दी जा रही है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरी नहीं की गई तो वे आमरण अनशन करेंगे. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी देवनाथ यादव ने कहा है कि 5 सूत्री मांग में तीन मांगों को पहले स्वीकृत कर लिया गया, लेकिन अब उन योजनाओं पर विचार किया जा रहा है. नगर परिषद भंग होने के बाद कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP