ETV Bharat / state

पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग - bihar teacher vacancy news

शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग की डेट की घोषणा किए जाने की मांग को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से आकर हजारों की संख्या में छात्र- छात्राओं ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर आंदोलन किया. मंगलवार को पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चलाई और धरना स्थल खाली करा दिया.

police lathi charge
पुलिस की पिटाई से बेहोश शिक्षक अभ्यर्थी
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 7:17 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार में प्राथमिक शिक्षक के नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. बीएड, टीईटी उत्तीर्ण और डीएलएड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया था, लेकिन नई सरकार के गठन के बाद भी अभी तक काउंसलिंग की डेट तय नहीं हुई.

काउंसलिंग की डेट की घोषणा किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आकर हजारों की संख्या में छात्र- छात्राएं गर्दनीबाग धरनास्थल पर आंदोलन करने पहुंचे. मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते शिक्षक अभ्यर्थी
प्रदर्शन करते शिक्षक अभ्यर्थी

TET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और धरना स्थल खाली करा दिया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से कई अभ्यर्थी घायल तो कई बेहोश हो गए. उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि टेंट के अंदर आकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

देखें रिपोर्ट

धरना स्थल पर पहुंचे एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने भी शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की.

"सरकार जानबूझकर छात्र-छात्राओं पर लाठी चला रही है. ये ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी हैं जो हाईकोर्ट से भी अपना केस जीत चुके हैं. इन लोगों का अब नियोजन होना है. सरकार जब फिर सत्ता में आ गई है तो अब इन लोगों पर पुलिस से लाठियां चलवा रही है. हमलोग छात्र-छात्राओं के साथ हैं. सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. जब तक इन शिक्षकों का नियोजन नहीं हो जाता है हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं."- अख्तरुल इमाम, AIMIM विधायक

मांग पूरी न हुई तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह
प्रदर्शन कर रहे डीएलएड उतीर्ण परीक्षार्थी संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा "सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है. चुनाव हो गए. सरकार बन गई, लेकिन अभी तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं की गई. अगर सरकार हमलोगों की मांग नहीं मानती है और जल्द से जल्द काउंसलिंग की डेट तय नहीं की जाती है तो हमलोग सामूहिक आत्मदाह करेंगे."

Police lathicharg
पुलिस की पिटाई से जख्मी शिक्षक अभ्यर्थी

विरोध प्रदर्शन कर रहीं प्रिती माला ने कहा "48 घंटे बीत गए अभी तक सत्तापक्ष का कोई व्यक्ति हमलोगों का हालचाल लेने नहीं आया है. अगर सरकार हमारी मांग को समय से पूरा नहीं करती है तो हमारा आंदोलन ठंड के मौसम में भी लगातार चलता रहेगा."

यह भी पढ़ें- नर्सिंग छात्राओं ने CM सचिवालय के पास किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ नोकझोंक

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार में प्राथमिक शिक्षक के नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. बीएड, टीईटी उत्तीर्ण और डीएलएड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया था, लेकिन नई सरकार के गठन के बाद भी अभी तक काउंसलिंग की डेट तय नहीं हुई.

काउंसलिंग की डेट की घोषणा किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आकर हजारों की संख्या में छात्र- छात्राएं गर्दनीबाग धरनास्थल पर आंदोलन करने पहुंचे. मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते शिक्षक अभ्यर्थी
प्रदर्शन करते शिक्षक अभ्यर्थी

TET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और धरना स्थल खाली करा दिया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से कई अभ्यर्थी घायल तो कई बेहोश हो गए. उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया. मौके पर मौजूद शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि टेंट के अंदर आकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

देखें रिपोर्ट

धरना स्थल पर पहुंचे एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने भी शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की.

"सरकार जानबूझकर छात्र-छात्राओं पर लाठी चला रही है. ये ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी हैं जो हाईकोर्ट से भी अपना केस जीत चुके हैं. इन लोगों का अब नियोजन होना है. सरकार जब फिर सत्ता में आ गई है तो अब इन लोगों पर पुलिस से लाठियां चलवा रही है. हमलोग छात्र-छात्राओं के साथ हैं. सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. जब तक इन शिक्षकों का नियोजन नहीं हो जाता है हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं."- अख्तरुल इमाम, AIMIM विधायक

मांग पूरी न हुई तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह
प्रदर्शन कर रहे डीएलएड उतीर्ण परीक्षार्थी संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा "सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है. चुनाव हो गए. सरकार बन गई, लेकिन अभी तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं की गई. अगर सरकार हमलोगों की मांग नहीं मानती है और जल्द से जल्द काउंसलिंग की डेट तय नहीं की जाती है तो हमलोग सामूहिक आत्मदाह करेंगे."

Police lathicharg
पुलिस की पिटाई से जख्मी शिक्षक अभ्यर्थी

विरोध प्रदर्शन कर रहीं प्रिती माला ने कहा "48 घंटे बीत गए अभी तक सत्तापक्ष का कोई व्यक्ति हमलोगों का हालचाल लेने नहीं आया है. अगर सरकार हमारी मांग को समय से पूरा नहीं करती है तो हमारा आंदोलन ठंड के मौसम में भी लगातार चलता रहेगा."

यह भी पढ़ें- नर्सिंग छात्राओं ने CM सचिवालय के पास किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ नोकझोंक

Last Updated : Jan 19, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.