पटना: पहाड़ी मौजा संघर्ष समिति द्वारा आज पाटलिपुत्र अन्तराज्जीय बस अड्डा के समीप दर्जनों लोगों ने सरकार के विरोध में धरना दिया. बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस डिपो के लिए सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के विरुद्ध में पहाड़ी मौजा संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
धरना प्रदर्शन
वार्ड नं. 56 के पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल समेत अन्य जन प्रतिनिधियो ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बिहार सरकार बस डिपो को लेकर वर्षो से मकान बनाकर रह रहे लोगों का जमीन अधिग्रहण कर बेघर करना चाह रही है. जिसके विरुद्ध में स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन पर बैठ गए.
आत्मदाह की धमकी
बताया जाता है 200 से 250 परिवार वर्षो से मकान बनाकर रह रहे हैं. वहीं सरकार अगर जमीन अधिग्रहण करती है तो लोग बेघर हो जायेंगे. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बलराम मंडल ने बताया कि सरकार जमीन अधिग्रहण करती है तो हमलोग आगे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और बिहार विधानसभा का घेराव कर आत्मदाह भी करेंगे.