मसौढ़ी: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर एक ओर जहां लगातार शराब बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर शराबबंदी के नाम पर आम आवाम को तंग करने, उसे परेशान करने और पैसा वसूलने का भी आरोप लग रहा है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल की है. जहां पर पटना-गया एनएच-83 से सटे नदौल का बाजार है. जहां आज पूरा बाजार सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- सारण में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 200 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद
एक्साइज पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन: प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एक्साइज पुलिस आम आवाम को तंग कर रही है. बाजार से घर जाने वक्त शाम को एक्साइज पुलिस किसी को भी पकड़ ले रही है और शराब के नाम पर उसे जेल भेज रही है और उसे पैसा वसूलने में लगे हैं. ऐसे में लगातार लोग परेशान हैं और आजिज होकर आज सभी लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन और एक्साइज के बड़े अधिकारियों से एक्साइज पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
"हम शराबबंदी के खिलाफ नहीं है. लेकिन शराबबंदी के नाम पर जो लगातार पुलिस द्वारा की कार्रवाई की जा रही है, उसका हम विरोध करते हैं. आम आवाम पुलिस से परेशान है. कभी भी किसी को भी गलत और झूठे मुकदमे पकड़ लिया जा रहा है, जो शराब नहीं पी रखा है. उसको भी शराब मामले में पकड़कर परेशान कर रही है. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए और उन सभी एक्साइज पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए."- सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम