पटनाः कंकड़बाग अंचल कार्यालय की कार्यपालक पदाधिकारी पूनम देवी की कार्यशैली से परेशान पार्षदों ने उन्हें ऑफिस में ही बंधक बना लिया और धरना पर बैठ गए. पार्षदों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी को यहां से जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे.
'मनमानी करती हैं कार्यपालक पदाधिकारी'
पटना नगर निगम एक बार फिर से राजनीतिक अखाड़ा बनता नजर आ रहा है. लेकिन यह राजनीतिक किसी वार्ड पार्षद या मेयर के खिलाफ नहीं, बल्कि नगर निगम के अंचल कार्यालय की कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के खिलाफ है. वार्ड पार्षदों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
धरने पर बैठे सभी वार्ड पार्षद
धरना पर बैठी डिप्टी मेयर मीरा देवी ने वार्ड पार्षदों का साथ देते कहा कि पूनम कुमारी जब से कार्यपालक पदाधिकारी बनी हैं तब से वह अपनी ही मनमानी कर रही हैं. वह किसी वार्ड पार्षदों की बात नहीं सुनती हैं. उनकी बातों की अनदेखी करती हैं. जब बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने सहमति से कंकड़बाग अंचल कार्यालय के पदाधिकारी पूनम कुमारी को हटाने के लिए सहमति दे दी है तो फिर उन्हें क्यों नहीं हटाया जा रहा है. जब तक पूनम कुमारी को यहां से हटाया नहीं जाएगा तब तक हम सभी वार्ड पार्षदों के साथ धरने पर बैठे रहेंगे.
'बहुत ही दयनीय स्थिति यहां'
वहीं, धरने पर बैठे पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने सीता साहू पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा नेतृत्व करने वाला ही कमजोर है. इसलिए ऐसे हालात बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब बोर्ड ने इसको हटाने के लिए सहमति दे दी है, तब क्यों नहीं इसे हटाया जा रहा है. यहां तक की वार्ड पार्षदों की नेता मेयर मैडम के निर्णय लेने के बाद भी कार्यपालक पदाधिकारी को यहां से नहीं हटाया जा रहा है. यह बहुत ही दयनीय स्थिति है.