पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. कारगिल चौक पर नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की खबर है. साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को 5 राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी.
राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर हजारों के संख्या में लोग नए नागरिकता कानून का विरोध करने पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. साथ ही आस पास के कई बाइक्स को भी आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें एक डीएसपी का सिर फट गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जामिया नगर में हिंसक प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की
अफरा तफरी का माहौल
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में जुटी हुई है. इस हिंसक प्रदर्शन से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया है. वहीं, घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग को बुझाने में जुटी हुई है.