पटनाः जिले के मसौढ़ी बाजार में सुबह से बिहार बंद का असर देखने को मिला. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आरजेडी ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बंद समर्थकों ने अपने पार्टी का झंडा लेकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'सीएए देश के युवाओं के हक का हनन'
प्रदर्शन कर रहे छात्र ने कहा कि सीएए देश के युवाओं के हक का हनन है. जब सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को ही रोजगार नहीं दे पा रही है तो दूसरे देश से आ कर बसे युवाओं को कहां से नौकरी देगी?
'पूरे देश में हो रहा सीएए का विरोध'
आरजेडी नेता किरी यादव ने कहा कि सीएए साफ तौर पर सरकार की तानाशाही रवैये को दर्शाती है. यही कारण है कि बिहार के साथ पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन में युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.