ETV Bharat / state

फुलवारीशरीफ में अधिकारी के घर भीषण चोरी, लाखों के आभूषण और सामान चोरी

अधिकारी के घर से चोर कई कीमती सामान सहित गहने जेवर ले गए. हालांकि, घर में सीसीटीवी नहीं होने से चोरों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरे से पुलिस जांच करेगी.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:46 PM IST

पटना: अनलॉक-1 में राजधानी पटना और आसपास के इलाके में चोरी की घटनाएं फिर से होने लगी है. चोरों के निशाने पर आम लोग से लेकर अधिकारी भी है. फुलवारी शरीफ के नोहसा स्तिथ सर सैयद कॉलोनी में रहने वाले एक अधिकारी के घर को निशाना बनाया है. बिक्रमगंज, रोहतास में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात मोहम्मद जफर आलम के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है.

भाई की शादी में अधिकारी 1 जून को पूर्णिया गए. जब 6 जून को वापस लौटे तो घर का मेन गेट का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए. घर में समान पूरी तरह से इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला. वहीं, घर के सभी अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने पूरे घर को खंगाल कर सामान ले गए. इसकी शिकायत फुलवारी थाने में की गई है. मोहम्मद जफर आलम ने बताया कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है लेकिन पड़ोस में लगे कैमरे की जांच की जाएगी.

patna
घर में बिखरा पड़ा सामान

आभूषण के साथ कई उपकरण गायब

चोरी किए गए सामान में 8 सोने का कंगन, सोने का तीन चेन और तीन अंगूठी. वहीं, एक जोड़ा हीरे का टॉप, दो लेनेवो लैपटॉप, एक कैमरा, एक आईफोन, 2 मोबाइल के अलावा कई कीमती सामान चोर ले गए हैं. अधिकारी ने बताया कि कुछ और भी सामान हो सकता जिसका पता कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.

patna
अधिकारी का घर

पटना: अनलॉक-1 में राजधानी पटना और आसपास के इलाके में चोरी की घटनाएं फिर से होने लगी है. चोरों के निशाने पर आम लोग से लेकर अधिकारी भी है. फुलवारी शरीफ के नोहसा स्तिथ सर सैयद कॉलोनी में रहने वाले एक अधिकारी के घर को निशाना बनाया है. बिक्रमगंज, रोहतास में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात मोहम्मद जफर आलम के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है.

भाई की शादी में अधिकारी 1 जून को पूर्णिया गए. जब 6 जून को वापस लौटे तो घर का मेन गेट का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए. घर में समान पूरी तरह से इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला. वहीं, घर के सभी अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने पूरे घर को खंगाल कर सामान ले गए. इसकी शिकायत फुलवारी थाने में की गई है. मोहम्मद जफर आलम ने बताया कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है लेकिन पड़ोस में लगे कैमरे की जांच की जाएगी.

patna
घर में बिखरा पड़ा सामान

आभूषण के साथ कई उपकरण गायब

चोरी किए गए सामान में 8 सोने का कंगन, सोने का तीन चेन और तीन अंगूठी. वहीं, एक जोड़ा हीरे का टॉप, दो लेनेवो लैपटॉप, एक कैमरा, एक आईफोन, 2 मोबाइल के अलावा कई कीमती सामान चोर ले गए हैं. अधिकारी ने बताया कि कुछ और भी सामान हो सकता जिसका पता कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.

patna
अधिकारी का घर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.